ऐपल स्मार्ट वॉटर बॉटल्स से बुझाएं अपनी प्यास, जानें कौन से फीचर्स बनाते हैं इन्हें खास
कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल सिर्फ आईफोन्स और कंप्यूटर्स ही नहीं, ढेरों दूसरे डिवाइसेज भी बनाती है। कंपनी की पहचान बेशक PC, मैकबुक्स और आईफोन्स से जुड़ी हो, लेकिन अब भी ऐपल नए प्रयोग करने से नहीं चूक रही। इन दिनों चर्चा में आया अगला प्रोडक्ट ऐपल की स्मार्ट वॉटर बॉटल है। दावा है कि इस प्रोडक्ट के साथ यूजर्स खुद को हाइड्रेट रखना और वक्त पर पानी पीना नहीं भूलेंगे।
ऐपल स्मार्ट वॉटर बॉटल का नाम हाइड्रेटस्पार्क
नई ऐपल स्मार्ट वॉटर बॉटल का नाम हाइड्रेटस्पार्क रखा गया है। इसे दो वेरियंट्स हाइड्रेटस्पाईक प्रो और हाइड्रेटस्पार्क प्रो स्टील में लॉन्च किया गया है। स्टील वेरियंट को कंपनी ब्लैक और ग्रे कलर ऑप्शंस में लेकर आई है, वहीं प्रो वेरियंट को रेड, ग्रीन और ब्लू कलर ऑप्शंस में उतारा गया है। हालांकि, अभी ये प्रोडक्ट्स केवल अमेरिका में ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं और बाकी मार्केट्स में नहीं लॉन्च किए गए हैं।
आपकी जरूरत समझेगी ऐपल वॉटर बॉटल
ऐपल स्मार्ट वॉटर बॉटल में एक खास फीचर मिलता है, जिसके साथ यह यूजर की ओर से रोज पिए जाने वाले पानी की मात्रा मॉनीटर करती है। इस स्मार्ट ऐपल प्रोडक्ट को ऐपल हेल्थ ऐप से सिंक किया जा सकेगा और सारा डाटा यूजर्स अपने आईफोन में देख पाएंगे। बॉटल में सबसे नीचे LED सेंसर्स भी दिए गए हैं और यह करीब 24 घंटे तक ड्रिंक्स को ठंडा बनाए रखती है।
इतनी है ऐपल स्मार्ट वॉटर बॉटल की कीमत
ऐपल स्मार्ट वॉटर बॉटल की कीमत 59.95 डॉलर से शुरू होती है, जो भारतीय मुद्रा में करीब 4,600 रुपये है। बेशक स्मार्ट वॉटर बॉटल के लिए यह कीमत ज्यादा लगे लेकिन ऐपल अपने पॉलिशिंग क्लोथ को भी 1,900 रुपये कीमत पर ला चुकी है, ऐसे में करीब 5,000 रुपये में स्मार्ट बॉटल के फीचर्स मिलना ज्यादा महंगा नहीं है। कोविड-19 महामारी के दौर में स्वास्थ्य का महत्व बढ़ा है और गर्मी में ज्यादा पानी पीने की सलाह दी जाती है।
ऐपल वियरेबल्स में मिलेंगे नए हेल्थ फीचर्स
रिपोर्ट्स में सामने आया है कि इस साल ऐपल वॉच में नए हेल्थ सेंसर्स और फीचर्स मिल सकते हैं। ब्लूमबर्ग के मार्क गर्मन कहा है कि ऐपल वॉच में इस साल टेंपरेटर सेंसर और साल 2024 तक ब्लडप्रेशर मॉनीटरिंग का विकल्प मिल सकता है। यानी कि ऐपल वॉच सीरीज 8 थर्मामीटर की तरह यूजर के शरीर का तापमान रिकॉर्ड और मॉनीटर कर सकेगी। हालांकि, ब्लड-शुगर मॉनीटरिंग फीचर कॉमर्शियल यूज के लिए तैयार नहीं है।
जून में नए सॉफ्टवेयर वर्जन्स पेश करेगी कंपनी
ऐपल की हर साल होने वाली डिवेलपर्स कॉन्फ्रेंस WWDC इस साल 6 जून से शुरू होने जा रही है। इस इवेंट में ऐपल अपने लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट्स iOS, वॉचOS और मैकOS वगैरह शेयर करेगी। इस दौरान संकेत मिलेंगे कि कंपनी के फ्यूचर प्रोडक्ट्स में कौन से नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। बता दें, ऐपल वॉच सीरीज 8 और आईफोन 14 दोनों को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन के साथ लॉन्च किया जाएगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
आउट-ऑफ-लीग प्रोडक्ट्स की बात करें तो ऐपल की ओर से ही सबसे पहला मेनस्ट्रीम डिजिटल कैमरा लॉन्च किया गया था। कंपनी इसे ऐपल क्विकटेक नाम से मार्केट में लाई थी। हालांकि, यह प्रोडक्ट्स दूसरे ऐपल डिवाइसेज जितना लोकप्रिय नहीं हो सका।