Page Loader
AI सर्च इंजन परप्लेक्सिटी के नए 17,000 रुपये के 'मैक्स' सब्सक्रिप्शन में क्या कुछ मिलता है?
परप्लेक्सिटी नई सदस्यता योजना 'परप्लेक्सिटी मैक्स' लॉन्च की है

AI सर्च इंजन परप्लेक्सिटी के नए 17,000 रुपये के 'मैक्स' सब्सक्रिप्शन में क्या कुछ मिलता है?

Jul 03, 2025
12:52 pm

क्या है खबर?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सर्च स्टार्टअप परप्लेक्सिटी ने अपने पावर यूजर्स के लिए 200 डॉलर (लगभग 17,000 रुपये) प्रति महीने का सब्सक्रिप्शन प्लान 'परप्लेक्सिटी मैक्स' लॉन्च किया है। इससे पहले OpenAI, गूगल और एंथ्रोपिक जैसे बड़े नाम भी इस तरह के हाइपर-प्रीमियम प्लान पेश कर चुके हैं। परप्लेक्सिटी पहले से ही 20 डॉलर (लगभग 1,700 रुपये) वाला प्रो प्लान और 40 डॉलर वाला एंटरप्राइज प्रो प्लान भी ऑफर करती है, लेकिन यह उसका अब तक का सबसे महंगा प्लान है।

सुविधाएं

मैक्स प्लान में मिलती हैं कई एक्सक्लूसिव सुविधाएं

परप्लेक्सिटी मैक्स सब्सक्राइबर को AI-संचालित ब्राउजर कॉमेट, रिपोर्ट जनरेशन टूल लैब्स और कंपनी की नई तकनीकों तक जल्दी एक्सेस मिलेगी। उन्हें OpenAI O3-प्रो और क्लाउड ओपस 4 जैसे नए AI मॉडल्स तक प्राथमिकता के साथ उपयोग की सुविधा भी दी जाएगी। कंपनी का कहना है कि वह भविष्य में एंटरप्राइज ग्राहकों के लिए भी इसी तरह का हाइपर-प्रीमियम प्लान लाएगी, जिससे विशेष सुविधाओं का लाभ बड़े व्यवसायिक यूजर्स भी ले सकें।

प्रतिस्पर्धा 

कंपनी कर रही बढ़ते खर्च और प्रतिस्पर्धा का सामना

2024 में परप्लेक्सिटी ने करीब 3.4 करोड़ डॉलर (लगभग 290 करोड़ रुपये) की कमाई की, लेकिन क्लाउड सर्वर और AI मॉडल खरीदने में करीब 6.5 करोड़ डॉलर (लगभग 550 करोड़ रुपये) खर्च किए। इसका मुख्य राजस्व 20 डॉलर के प्रो प्लान से आया। कंपनी ने मई में 14 अरब डॉलर (लगभग 1,200 अरब रुपये) मूल्यांकन पर 50 करोड़ डॉलर (लगभग 4,300 करोड़ रुपये) जुटाने की कोशिश की थी। अब उसे गूगल और OpenAI जैसी कंपनियों से टक्कर मिल रही है।