Page Loader
ऐपल WWDC 2022: ढेरों नए फीचर्स के साथ आया iOS 16, आईफोन यूजर्स को मिलेगा अपडेट
ऐपल नए iOS 16 वर्जन में ढेरों फीचर्स लेकर आई है। (फोटो: ऐपल)

ऐपल WWDC 2022: ढेरों नए फीचर्स के साथ आया iOS 16, आईफोन यूजर्स को मिलेगा अपडेट

Jun 06, 2022
11:42 pm

क्या है खबर?

टेक कंपनी ऐपल ने वर्ल्डवाइड डिवेलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC) 2022 इवेंट में लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन्स से पर्दा उठाया है। 6 जून से शुरू होने वाला इवेंट 10 जून तक चलेगा और इस दौरान ऐपल कई बड़ी घोषणाएं करने वाली है। इवेंट की शुरुआत ऐपल CEO टिम कुक के की-नोट से हुई, जिसमें उन्होंने बताया कि कंपनी की डिवेलपर कम्युनिटी तेजी से बढ़ रही है। कंपनी iOS 16 अपडेट के साथ ढेरों नए बदलाव आईफोन यूजर्स के लिए करने जा रही है।

iOS 16

iOS 16 में नए कम्युनिकेशन और पर्सनलाइजेशन फीचर्स

iOS 16 में लॉकस्क्रीन को बड़ा अपडेट दिया गया है, जिसके साथ ना सिर्फ उसे पर्सनलाइज और कस्टमाइज किया जा सकेगा बल्कि उसपर विजेट्स भी रखे जा सकेंगे। यूजर्स चाहें तो एक से ज्यादा लॉकस्क्रीन्स तैयार कर पाएंगे, जिनपर अलग-अलग विजेट्स और लुक्स दिखेंगे। अब नोटिफिकेशंस स्क्रीन के केवल निचले हिस्से पर दिखेंगे और उन्हें हाइड भी किया जा सकेगा। नए लाइव ऐक्टिविटीज फीचर को भी अब लॉकस्क्रीन का हिस्सा बनाया गया है।

फोकस

ऐपल ने फोकस को दिया नया अपडेट

आईफोन यूजर्स को अलग-अलग प्रोफाइल्स सेटअप करने का विकल्प पहले ही मिलता है और वे काम या पर्सनल लाइफ के लिए फोकस का इस्तेमाल कर सकते हैं। नए अपडेट के साथ अलग-अलग काम करने के लिए यूजर्स को फोकस मोड्स और फोकस फिल्टर्स दिए गए हैं। यूजर्स वर्क फोकस या पर्सनल फोकस फिल्टर्स लागू कर सकेंगे, जिसके बाद उन्हें लॉकस्क्रीन से लेकर डिवाइस की होम स्क्रीन और सफारी ब्राउजर तक में अलग-अलग अनुभव मिलेगा।

मेसेजेस

मेसेजेस में आए तीन बड़े फीचर्स

यूजर्स को भेजने के बाद मेसेज एडिट करने का विकल्प दिया गया है। इसके अलावा अनडू सेंड फीचर के साथ मेसेज को भेजने के बाद उसे डिलीट किया जा सकेगा। तीसरा फीचर यूजर्स को अनरेड मेसेजेस पर बाद में जवाब देने का विकल्प देगा। शेयर्ड विद यू के साथ अब यूजर्स को दोस्तों के साथ फाइल्स शेयर करने और साथ में म्यूजिक सुनने या मूवी देखने का फायदा मिलेगा। अब फेसटाइम कॉल्स के दौरान शेयरप्ले का इस्तेमाल किया जा सकेगा।

डिक्टेशन

बोलकर टाइप करने का आसान विकल्प

आईफोन यूजर्स को डिक्टेशन फीचर मिलता है, जिसकी मदद से वे बोलकर टाइपिंग कर सकते हैं। अब ऐपल यूजर्स को बेहतर प्राइवेसी देने के लिए डिवाइस पर ही डिक्टेशन का अनुभव दे रही है। नए फीचर के साथ न्यूरल इंजन तय करेगा कि यूजर की ओर से बोला गया ऑडियो किसी थर्ड-पार्टी को ना भेजा जाए। लाइव टेक्स्ट इन वीडियो फीचर के साथ यूजर्स वीडियो में दिखाए गए टेक्स्ट के साथ इंटरैक्ट कर पाएंगे।

वॉलेट

असली वॉलेट की जगह लेगा ऐपल वॉलेट

कंपनी ने बताया कि अब नए मार्केट्स में वॉलेट ID इस्तेमाल की जा सकती है और यूजर्स को ड्राइविंग लाइसेंस और दूसरे ID कार्ड्स की जरूरत नहीं होगी। वहीं, वॉलेट में कीज का सपोर्ट दिया गया है, जिससे कारों से लेकर घर तक अनलॉक और लॉक किए जा सकेंगे। ऐपल पे अब टैप टू पे फीचर का सपोर्ट ज्यादा मर्चेंट्स को दे रहा है। कंपनी ऐपल पे लेटर फीचर भी लेकर आई है, जिससे हिस्सों में भुगतान किया जा सके।

मैप्स

11 नए देशों में लॉन्च हुए रीडिजाइन्ड मैप्स

iOS 16 में कंपनी मैप यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स लाई है, जिनमें मल्टीस्टॉप राउटिंग शामिल है। इसके साथ यूजर्स कई जगह रुकते हुए किसी जगह का रास्ता तय कर सकेंगे। वहीं, ट्रांजिट फीचर के साथ यूजर्स को पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए किराया दिखाया जाएगा। मैप में लाइट और डार्क मोड के अलावा लुक-अराउंड का विकल्प दिया जा रहा है। कंपनी डिवेलपर्स को उनकी ऐप्स में मैप इंटीग्रेट करने का विकल्प दे रही है।

जानकारी

लाइव स्पोर्ट्स देखना होगा आसान

ऐपल न्यूज में स्पोर्ट्स फैन्स को उनकी पसंदीदा टीम्स और लीग्स फॉलो करने का विकल्प माय स्पोर्ट्स सेक्शन में दिया जाएगा। इसके अलावा लॉकस्क्रीन पर लाइव स्कोर दिखाए जाएंगे और ऐपल टीवी पर उनका लाइव प्रसारण देखा जा सकेगा।

फैमिली शेयरिंग

पांच सदस्यों के साथ शेयर करें सब्सक्रिप्शन

फैमिली शेयरिंग के साथ यूजर्स को उनके परिवार के पांच सदस्यों तक के साथ ऐपल सेवाओं का सब्सक्रिप्शन शेयर करने का विकल्प दिया गया है। पैरेंटल कंट्रोल्स और आसान सेटअप के साथ बच्चों के लिए नया अकाउंट बनाना और डिवाइस सेटअप करना बेहतर हो गया है। फैमिली चेकलिस्ट के साथ माता-पिता चेक कर सकेंगे कि किस मेंबर को किस डाटा का ऐक्सेस दिया गया है और उसके पास कौन सी परमिशंस हैं।

फोटोज

i-क्लाउड शेयर्ड फोटो लाइब्रेरी लाई ऐपल

iOS 16 में यूजर्स को शेयर्ड i-क्लाउड लाइब्रेरी बनाने का विकल्प मिलेगा। इस लाइब्रेरी में परिवार के पांच सदस्य तक उनकी फोटोज भेज सकेंगे। यूजर्स तय कर सकेंगे कि उनकी कौन सी फोटो सभी के साथ शेयर की जाए। साथ ही ऐपल की ओर से इंटेलिजेंट शेयर सजेशन भी दिए जाएंगे और फोटोज का ऐक्सेस सभी को मिल जाएगा। यह लाइब्रेरी एक शेयर्ड एलबम की तरह होगी, जिसमें सभी अपनी पसंद की फोटोज अपलोड कर पाएंगे।

प्राइवेसी

पर्सनल सेफ्टी पर ऐपल का फोकस

नए अपडेट में ऐपल सेफ्टी चेक नाम का फीचर लेकर आई है, जिसके साथ फौरन किसी को दिया गया डाटा ऐक्सेस हटाया जा सकेगा। कंपनी ने कई संगठनों के साथ मिलकर एक सेफ्टी चेक तैयार किया है, जिससे यूजर्स तुरंत बाकियों के साथ अपने डाटा, लोकेशन और दूसरी डीटेल्स का ऐक्सेस बंद कर सकें। ऐपल का मानना है कि इसके साथ यूजर्स को ऐप्स और अन्य लोगों के साथ शेयर किए गए डाटा पर ज्यादा नियंत्रण मिलेगा।

होम

होम और कार ऐप के लिए भी नए फीचर्स

स्मार्ट होम के साथ यूजर्स को घर की स्मार्ट एक्सेसरीज का ऐक्सेस तो मिलता ही है, वे सुरक्षा और प्राइवेसी सुनिश्चित कर पाते हैं। इस साल ऐपल मैटर के साथ सुरक्षित अनुभव लेकर आई है, जो सैकड़ों प्रोडक्ट्स को होम ऐप से जोड़ेगा। कंपनी ने होम ऐप में नई कैटेगरीज शामिल की हैं और इसका इंटरफेस भी बदला गया है। नेक्स्ट जेनरेशन कारप्ले के साथ ऐपल यूजर्स को ड्राइविंग के दौरान सुरक्षित और नया अनुभव देने जा रही है।