Page Loader
इन भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 3 टेस्ट में जड़े हैं शतक 
शुभमन गिल इस सूची में शामिल हो गए हैं (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

इन भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 3 टेस्ट में जड़े हैं शतक 

Jul 03, 2025
12:50 pm

क्या है खबर?

शुभमन गिल ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन नाबाद शतक लगाकर रिकॉर्ड्स की बारिश कर दी। भारतीय कप्तान ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। इस खास पारी के साथ गिल एक बेहद खास सूची में भी शामिल हो गए हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 3 टेस्ट में शतक जड़ने वाले भारत के सिर्फ 5वें बल्लेबाज बन गए हैं। ऐसे में आइए इस सूची पर एक नजर डालते हैं।

#1

मोहम्मद अजहरुद्दीन (1984-1985) 

पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपने पहले तीनों टेस्ट मैचों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया था। यह कारनामा 1984-85 की घरेलू सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ हुआ था। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पदार्पण करते हुए उन्होंने 110 रन की पारी खेली। इसके बाद चेन्नई में 105 और कानपुर में 122 रन ठोके। कोलकाता और कानपुर के मुकाबले ड्रॉ रहे, जबकि चेन्नई का मैच भारत हार गया। इसके बावजूद अजहर की शुरुआत सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गई।

#2

दिलीप वेंगसरकर (1985-1986)

कानपुर टेस्ट में जहां अजहरुद्दीन ने शतक लगाया, वहीं दिलीप वेंगसरकर ने भी 137 रन की शानदार पारी खेली थी। इसके बाद 1986 के इंग्लैंड दौरे में उनका बल्ला और भी जोरदार चला। लॉर्ड्स टेस्ट में वेंगसरकर ने पहली पारी में नाबाद 126 रन बनाए, फिर लीड्स में तीसरी पारी में 102* रन ठोक दिए। खास बात ये रही कि भारत ने दोनों मुकाबले जीते और इतिहास रचते हुए इंग्लैंड में पहली बार टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम की।

#3

राहुल द्रविड़ (2002) 

साल 2002 में इंग्लैंड दौरे की शुरुआत राहुल द्रविड़ ने 46 और 63 रन की पारियों से की थी, लेकिन असली तूफान तो इसके बाद आया। अगले तीनों टेस्ट में उन्होंने शतक जड़े। उन्होंने ड्रॉ रहे नॉटिंघम टेस्ट की तीसरी पारी में 115 रन बनाए। लीड्स में पहली पारी में 148 रन ठोक भारत को पारी से जीत दिलाई। इसके बाद ओवल टेस्ट में उन्होंने ऐतिहासिक दोहरा शतक (217) जड़ दिया। यह मुकाबला भी ड्रॉ रहा, लेकिन द्रविड़ छा गए।

#4

राहुल द्रविड़ (2008-2011) 

द्रविड़ इस खास सूची में 2 बार शामिल हैं। उनकी दूसरी शृंखला की शुरुआत 2008 में मोहाली टेस्ट से हुई, जहां उन्होंने पहली पारी में शानदार 136 रन बनाए। यह मुकाबला ड्रॉ रहा। इसके बाद 2011 में इंग्लैंड दौरे पर द्रविड़ का बल्ला फिर चला। लॉर्ड्स टेस्ट में दूसरी पारी में नाबाद 103 रन बनाए, फिर नॉटिंघम में सलामी बल्लेबाज के रूप में 117 रन की पारी खेली। हालांकि, भारत को दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा।

#5

शुभमन गिल (2025) 

गिल इस खास सूची में सबसे नए नाम हैं। उन्होंने 2024 के धर्मशाला टेस्ट में 110 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी। उन्होंने लीड्स में अपने टेस्ट कप्तानी डेब्यू पर करियर की सर्वश्रेष्ठ 147 रन की पारी खेली, हालांकि भारत वह मुकाबला हार गया। अब गिल ने एजबेस्टन में भी शतक जड़ दिया है। इसी के साथ वह इस मैदान पर शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय कप्तान बने हैं। इससे पहले विराट कोहली ने ये कारनामा किया था।