आईफोन यूजर्स की शिकायत, लेटेस्ट iOS 15.4 अपडेट के बाद तेजी से खत्म हो रही बैटरी
ऐपल ने बीते दिनों iOS 15.4 अपडेट रिलीज किया है, जो कई नए बदलावों के साथ आया है। इस अपडेट के साथ कुछ आईफोन मॉडल्स में फेस मास्क पहनने के दौरान भी यूजर्स के लिए फेस ID ऑथेंटिकेशन काम करेगा। हालांकि, अब कई यूजर्स ने दावा किया है कि लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करने के बाद उनके आईफोन की बैटरी तेजी से खत्म हो रही है। ऐपल की ओर से इस परेशानी को लेकर कुछ नहीं कहा गया है।
आईफोन 13 सीरीज से जुड़े मॉडल्स में दिक्कत
आईफोन यूजर्स नया अपडेट इंस्टॉल करने के बाद इस बारे में ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लिख रहे हैं। ढेरों यूजर्स ने शिकायत की है कि नया अपडेट इंस्टॉल करने के बाद उनकी बैटरी तेजी से खत्म हो रही है। वैसे तो शिकायत करने वाले यूजर्स अलग-अलग आईफोन मॉडल्स इस्तेमाल करने वाले हैं, लेकिन बैटरी ड्रेन से जुड़ी परेशानी का शिकार आईफोन 13 सीरीज के यूजर्स सबसे ज्यादा हुए हैं।
अपडेट के बाद यूजर्स ने क्या कहा?
एक आईफोन 13 यूजर ने कहा, "iOS 15.4 अपडेट के बाद आईफोन 13 की बैटरी तेजी से खतम हो रही है। यह हार्डवेयर कंपैटिबिलिटी से जुड़ी कोई दिक्कत हो सकती है, जो डिवाइस की परफॉर्मेंस पर सीधा असर डाल रही है।" अन्य यूजर ने लिखा, "iOS 15.4 मेरे आईफोन 12 में बैटरी ड्रेन की परेशानी लेकर आया है। केवल एक घंटे के स्क्रीन टाइम के बाद डिवाइस की लगभग 50 प्रतिशत बैटरी खत्म हो गई है।"
ऐपल के बयान का इंतजार
यूजर्स की ओर से की जा रहीं शिकायतों के बावजूद ऐपल ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है। फिलहाल, ऐपल की ओर से किसी बयान का इंतजार करने में ही समझदारी है। आने वाले दिनों में ऐपल मौजूदा सॉफ्टवेयर अपडेट को स्टेबल बनाते हुए कोई पैच या फिक्स रिलीज कर सकती है। अगर आपने अब तक iOS 15.4 अपडेट इंस्टॉल नहीं किया है, तो अभी इसे इंस्टॉल ना करना ही बेहतर होगा।
कौन से नए फीचर्स लाया iOS 15.4 अपडेट?
लेटेस्ट अपडेट के बाद कुछ आईफोन यूजर्स को मास्क पहनकर फोन अनलॉक करने के अलावा ऐपल पे ऑथेंटिकेशन और सफारी में ऑटो-फिल पासवर्ड्स का सपोर्ट भी फेस ID के साथ मिल रहा है। iOS 15.4 अपडेट यूजर्स के लिए कई नए इमोजी फेसेज लेकर आया है और इनमें हैंड जेस्चर्स से लेकर घर की चीजें तक शामिल हैं। ऐपल ने बताया है कि अब यूजर्स हैंडशेक इमोजी में हर हाथ के लिए अलग-अलग स्किन टोन का चुनाव कर सकते हैं।
सीरी वॉइस असिस्टेंट को भी मिले फीचर्स
ऐपल ने अपनी वर्चुअल असिस्टेंट सीरी के लिए नए फीचर्स दिए हैं, जो अब आईफोन X सीरीज और इसके बाद वाले डिवाइसेज पर टाइम और डेट से जुड़ी जानकारी दे सकती है। कंपनी ने एक नई सीरी वॉइस को भी इस अपडेट का हिस्सा बनाया है। ऐपल पॉडकास्ट ऐप में यूजर्स को सीजन, प्लेड, अनप्लेड, सेव्ड या डाउनलोडेड एपिसोड्स को फिल्टर करने का विकल्प दिया गया है। सेटिंग्स ऐप में यूजर्स सेव्ड पासवर्ड्स नोट्स में भी ऐड कर सकते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत में पिछले साल आईफोन 12 सबसे ज्यादा बिकने वाला आईफोन मॉडल बना। इसके बाद आईफोन 11 सबसे ज्यादा खरीदा गया। ऐपल इन दोनों डिवाइसेज की मैन्युफैक्चरिंग भारत में कर रही है और इन्हें फॉक्सकॉन और विस्ट्रॉन के साथ मिलकर तैयार किया जा रहा है।