शरीर का तापमान बताएगी ऐपल वॉच, इस साल मिल सकता है टेंपरेंटर सेंसर- रिपोर्ट

कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल इस साल अपनी ऐपल वॉच सीरीज 8 को बड़े अपग्रेड्स के साथ लॉन्च कर सकती है। सामने आया है कि इस साल ऐपल वॉच में नए हेल्थ सेंसर्स और फीचर्स मिल सकते हैं। ब्लूमबर्ग के मार्क गर्मन ने ऐपल वियरेबल्स को मिलने वाले अपग्रेड्स से जुड़ी जानकारी दी है। सामने आया है कि ऐपल वॉच में इस साल टेंपरेटर सेंसर और साल 2024 तक ब्लडप्रेशर मॉनीटरिंग का विकल्प मिल सकता है।
मार्क गर्मन ने अपने 'पावर ऑन' न्यूजलेटर में लिखा है कि ऐपल इस साल अपनी नई वॉच सीरीज में बॉडी टेंपरेचर सेंसर दे सकती है। यानी कि ऐपल वॉच सीरीज 8 थर्मामीटर की तरह यूजर के शरीर का तापमान रिकॉर्ड और मॉनीटर कर सकेगी। ऐपल वॉच सीरीज 7 की तुलना में ऐपल वॉच 8 को मिलने वाले अपग्रेड्स की लिस्ट लंबी है और कंपनी इसमें लगातार सुधार करने वाली है।
नई ऐपल वॉच सीरीज में बॉडी टेंपरेचर मॉनीटर करने का फीचर बेशक इस साल मिल जाए, लेकिन ब्लडप्रेशर सेंसर के लिए इंतजार करना होगा। मार्क ने लिखा है कि ऐपल वॉच में ब्लडप्रेशर सेंसर साल 2024 या 2025 तक मिल सकता है। वहीं, ब्लड-शुगर मॉनीटरिंग फीचर की बात करें तो इसे लेकर मार्क को ज्यादा उम्मीद नहीं है। उनका मानना है कि इस दशक के आखिर से पहले ब्लड-शुगर मॉनीटरिंग शायद ही कॉमर्शियल डिवाइस का हिस्सा बनाई जाए।
पिछली ब्लूमबर्ग रिपोर्ट में मार्क ने कहा था कि ब्लड-शुगर मॉनीटरिंग फीचर कॉमर्शियल यूज के लिए तैयार नहीं है। इसके अलावा पिछले साल सामने आई वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि ऐपल किस तरह इस शानदार फीचर पर काम कर रही है और इसे फाइनल डिवाइस का हिस्सा बनने में वक्त लग सकता है। रिपोर्ट में कहा गया था कि ऐपल को फिलहाल ब्लड-शुगर टेस्ट करने का सटीक तरीका खोजने में सफलता नहीं मिली है।
ऐपल वॉच को इस साल एक अलग तरह का लो-पावर मोड मिल सकता है, जिसकी मदद से कुछ ऐप्स और फीचर्स ही काम करेंगे। आप जानते होंगे कि मौजूदा लो-पावर मोड में केवल क्लॉक ही वॉच की स्क्रीन पर दिखती है। इसके अलावा नए वियरेबल में टेक कंपनी सैटेलाइट कनेक्टिविटी भी शामिल कर सकती है। हालांकि, माना जा रहा है कि सैटेलाइट कनेक्टिविटी का विकल्प केवल सेल्युलर वेरियंट्स में ही मिलेगा।
ऐपल की हर साल होने वाली डिवेलपर्स कॉन्फ्रेंस WWDC इस साल 6 जून से शुरू होने जा रही है। इस इवेंट में ऐपल अपने लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट्स iOS, वॉचOS और मैकOS वगैरह शेयर करेगी। इस दौरान संकेत मिलेंगे कि कंपनी के फ्यूचर प्रोडक्ट्स में कौन से नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। ऐपल वॉच सीरीज 8 और आईफोन 14 दोनों को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन के साथ लॉन्च किया जाएगा।
हाल ही में ऐपल ने iOS 15.4 अपडेट रोलआउट किया, जिसके बाद कुछ आईफोन यूजर्स को मास्क पहनकर फोन अनलॉक करने के अलावा ऐपल पे ऑथेंटिकेशन और सफारी में ऑटो-फिल पासवर्ड्स का सपोर्ट भी फेस ID के साथ मिल रहा है।