बैकग्राउंड में बैटरी इस्तेमाल कर रही है कोई ऐप तो एंड्रॉयड 13 में मिलेगी चेतावनी
सर्च इंजन कंपनी गूगल ने अपने लेटेस्ट मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 13 का दूसरा डिवेलपर प्रिव्यू रिलीज कर दिया है। इसमें कई नए फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें नोटिफिकेशन परमिशंस और ब्लूटूथ LE ऑडियो का सपोर्ट शामिल हैं। एंड्रॉयड 13 के DP2 में एक और नया फीचर मिला है, जिसकी मदद से बैटरी की बचत की जा सकेगी। यह फीचर किसी ऐप की ओर से बैकग्राउंड में बैटरी इस्तेमाल किए जाने पर चेतावनी देगा।
एंड्रॉयड डिवेलपर पेज पर दी जानकारी
गूगल ने एंड्रॉयड डिवेलपर पेज पर नए अपडेट की जानकारी दी और लिखा, "एंड्रॉयड 13 एक सिस्टम नोटिफिकेशन लेकर आ रहा है, जो किसी ऐप की ओर से पिछले 24 घंटे के अंदर बैकग्राउंड में ज्यादा बैटरी इस्तेमाल करने पर दिखाया जाएगा।" कंपनी ने लिखा, "अगर कोई ऐप ज्यादा बैटरी इस्तेमाल कर रही है और फोरग्राउंड सर्विस से जुड़ा उसका नोटिफिकेशन दिख रहा है, तो यूजर की ओर से नोटिफिकेशन हटाए जाने तक चेतावनी नहीं दिखाई जाएगी।"
ऐसे काम करेगा नया एंड्रॉयड 13 फीचर
आसान भाषा में समझें तो एंड्रॉयड 13 चेक करेगा कि किसी ऐप ने बैकग्राउंड में पिछले 24 घंटे में ज्यादा बैटरी इस्तेमाल तो नहीं की है और इस बारे में चेतावनी देगा। यूजर्स को नोटिफिकेशन पर टैप करने के बाद फोरग्राउंड सर्विसेज (FGS) टास्क मैनेजर दिखाया जाएगा, जिससे वे इससे जुड़ा ऐक्शन ले सकें। कोई ऐक्शन लेने के अलावा नोटिफिकेशन हटाया भी जा सकेगा और एक बार हटाए जाने के बाद अगले 24 घंटे नोटिफिकेशंस दोबारा नहीं दिखाया जाएगा।
सभी ऐप्स के लिए नहीं दिखाया जाएगा नोटिफिकेशन
गूगल ने साफ किया है कि बैकग्राउंड में काम करने वाली कुछ मोबाइल ऐप्स के लिए बैटरी नोटिफिकेशंस नहीं दिखाए जाएंगे। सिस्टम ऐप्स और सिस्टम बाउंड ऐप्स, कंपैनियन डिवाइस ऐप्स, डिवाइस पर डेमो मोड में चलने वालीं ऐप्स, डिवाइस ओनर ऐप्स, प्रोफाइल ओनर ऐप्स, परसिस्टेंट ऐप्स, VPN ऐप्स, रोल_डायलर रोल और pps वाली ऐप्स को इससे बाहर रखा जाएगा। इन ऐप्स को ऐसे डिजाइन किया जाता है कि ये सिस्टम सेटिंग्स के साथ 'अनरिस्ट्रिक्टेड' फंक्शनैलिटी दे सकें।
बैटरी लाइफ बेहतर करने की कोशिश में गूगल
गूगल अपने मोबाइल OS को दिए गए पिछले कई अपडेट्स के साथ बैटरी लाइफ बेहतर करने पर काम कर रही है। कंपनी ऐसा ही वॉर्निंग सिस्टम एंड्रॉयड 8 ओरियो के साथ भी लेकर आई थी। हालांकि, एंड्रॉयड 13 में इस नोटिफिकेशन सिस्टम को बेहतर ढंग से डिजाइन किया गया है और ये नोटिफिकेशंस 24 घंटे में एक बार ही दिखाए जाएंगे। एंड्रॉयड 13 से जुड़े फीचर्स सभी यूजर्स को इसका स्टेबल रिलीज होने के बाद मिलना शुरू होंगे।
जुलाई में स्टेबल रिलीज की उम्मीद
एंड्रॉयड 13 डिवेलपर प्रिव्यू अभी केवल डिवेलपर्स और टेस्टर्स के लिए आया है इसलिए बाकी एंड्रॉयड यूजर्स को इसे इंस्टॉल नहीं करना चाहिए। यह प्रिव्यू गूगल पिक्सल 4, पिक्सल 5 और पिक्सल 6 डिवाइसेज में इंस्टॉल किया जा सकेगा। कंपनी की योजना फरवरी और मार्च महीने में और भी डिवेलपर्स प्रिव्यू रिलीज करने की है, वहीं बीटा वर्जन्स अप्रैल में रोलआउट हो सकते हैं। एंड्रॉयड 13 का स्टेबल रिलीज जुलाई, 2022 में होने की उम्मीद की जा रही है।
न्यूजबाइट्स प्लस
दुनिया में इस्तेमाल होने वाले कुल स्मार्टफोन्स में से करीब 88 प्रतिशत एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। दो अरब से ज्यादा स्मार्ट डिवाइसेज इसपर काम कर रही हैं और यह लाइनक्स कर्नेल पर आधारित है।