एंड्रॉयड 13 डिवेलपर प्रिव्यू हुआ लॉन्च, बेहतर ऐप थीम और प्राइवेसी के साथ टेस्टिंग शुरू
क्या है खबर?
बेशक सभी स्मार्टफोन्स को अभी एंड्रॉयड 12 का अपडेट ना मिला हो लेकिन गूगल की ओर से हर साल की तरह नए वर्जन की टेस्टिंग शुरू कर दी गई है।
गूगल ने अपने नए मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन एंड्रॉयड 13 का पहला डिवेलपर प्रिव्यू लॉन्च कर दिया है।
नए OS का फर्स्ट लुक सामने आया है, जिससे कई नए फीचर्स भी पता चले हैं।
कंपनी एक बार फिर प्राइवेसी, कस्टमाइजेशंस और बेहतर परमिशंस कंट्रोल पर जोर दे रही है।
अपग्रेड
इस तरह बेहतर होगा एंड्रॉयड 13
गूगल के एंड्रॉयड 13 सॉफ्टवेयर वर्जन में बेहतर थीमिंग ऑप्शन, नए प्राइवेसी फीचर्स, बेहतर लैंग्वेज कंट्रोल्स और ऐप परमिशंस पर पूरा नियंत्रण दिया गया है।
इसके अलावा परफॉर्मेंस और ऑप्टिमाइजेशन से जुड़े कुछ फीचर्स भी मिल रहे हैं।
एंड्रॉयड 13 में सबसे ज्यादा फोकस इंटरफेस पर है, जैसा पिछले साल लॉन्च एंड्रॉयड 12 में 'मैटीरियल यू' डिजाइन के साथ देखने को मिला था।
चुनिंदा फीचर्स को ही पहले डिवेलपर्स प्रिव्यू का हिस्सा बनाया गया है।
कस्टमाइजेशन
पसंद के हिसाब से कस्टमाइज कर पाएंगे फोन
एंड्रॉयड 13 के साथ गूगल कस्टमाइजेशन को नए स्तर पर लेकर जा रही है। आईफोन से तुलना में एंड्रॉयड डिवाइसेज में बेहतर कस्टमाइजेशन मिलता है।
गूगल ऐप्स के बजाय अब सभी ऐप्स में डायनमिक ऐप आइकन्स का विकल्प मिलेगा।
इसके अलावा थीम आइकन के साथ मिलने वाले खास फीचर के साथ यूजर्स को ना सिर्फ वॉलपेपर से जुड़े ऐप आइकन्स डिवाइस में दिखने लगेंगे बल्कि मोनोक्रोमिक ऐप आइकन्स का सपोर्ट भी दिया जा रहा है।
प्राइवेसी
एंड्रॉयड OS में बेहतर प्राइवेसी पर गूगल का जोर
गूगल एंड्रॉयड यूजर्स को नए फीचर्स के साथ बेहतर प्राइवेसी देने पर जोर दे रही है।
एंड्रॉयड 13 यूजर्स को यह चुनने का विकल्प मिलेगा कि वे किन ऐप्स को गैलरी ऐप का ऐक्सेस देना चाहते हैं और किन्हें नहीं।
साथ ही नए फोटो पिकर के साथ यूजर्स को पूरी गैलरी का ऐक्सेस देने के बजाय केवल कुछ फोटोज ऐप के साथ शेयर करने का विकल्प मिलेगा।
बाद में यह फीचर एंड्रॉयड 11 और 12 यूजर्स को भी दिया जाएगा।
बदलाव
ऑपरेटिंग सिस्टम में कई छोटे बड़े बदलाव
कंपनी ने बताया है कि एंड्रॉयड 13 में कई छोटे-बड़े बदलाव किए जा रहे हैं।
वाई-फाई परमिशंस विकल्प में किए गए बदलाव के साथ फोन को कई वाई-फाई पॉइंट्स से कनेक्ट किया जा सकेगा।
यूजर्स को अलग-अलग ऐप्स के लिए अलग भाषा चुनने का विकल्प भी मिलेगा। इस तरह वे एक ऐप हिंदी और दूसरी इंग्लिश में इस्तेमाल कर पाएंगे।
गूगल एंड्रॉयड यूजर्स को OS अपडेट्स देने के तरीके में भी बदलाव करने वाली है।
इंतजार
केवल डिवेलपर्स और टेस्टर्स के लिए आया अपडेट
एंड्रॉयड 13 डिवेलपर प्रिव्यू अभी केवल डिवेलपर्स और टेस्टर्स के लिए आया है इसलिए बाकी एंड्रॉयड यूजर्स को इसे इंस्टॉल नहीं करना चाहिए।
यह प्रिव्यू गूगल पिक्सल 4, पिक्सल 5 और पिक्सल 6 डिवाइसेज में इंस्टॉल किया जा सकेगा।
कंपनी की योजना फरवरी और मार्च महीने में और भी डिवेलपर्स प्रिव्यू रिलीज करने की है, वहीं बीटा वर्जन्स अप्रैल में रोलआउट हो सकते हैं।
एंड्रॉयड 13 का स्टेबल रिलीज जुलाई, 2022 में होने की उम्मीद की जा रही है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
दुनिया में इस्तेमाल होने वाले कुल स्मार्टफोन्स में से करीब 88 प्रतिशत एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। दो अरब से ज्यादा स्मार्ट डिवाइसेज इसपर काम कर रही हैं और यह लाइनक्स कर्नेल पर आधारित है।