यूट्यूब फुल-स्क्रीन व्यू पर मिले नए विकल्प; लाइक, कॉमेंट और शेयर कर पाएंगे वीडियो
सॉफ्टवेयर कंपनी गूगल की वीडियो शेयरिंग सेवा यूट्यूब ने अपनी मोबाइल ऐप्स में कुछ नए फीचर्स रोलआउट किए हैं। वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म में फुल-स्क्रीन व्यू पर यूजर्स को कई अतिरिक्त फीचर्स मिलेंगे और ऑप्शंस दिखाए जाएंगे। इस तरह पूरी स्क्रीन पर वीडियो देखने के दौरान ही यूजर्स इसे लाइक, डिसलाइक कर पाएंगे या फिर इसपर कॉमेंट कर सकेंगे। अभी ऐसा करने के लिए वीडियो को आधी स्क्रीन पर स्विच करना पड़ता है।
फुल-स्क्रीन व्यू पर मिलते थे चुनिंदा ऑप्शंस
यूट्यूब वीडियो फुल-स्क्रीन पर देखने के दौरान यूजर्स को अभी ज्यादा ऑप्शंस नहीं मिलते। कोई वीडियो लाइक, डिसलाइक या शेयर करने के लिए यूजर्स को अभी फुल-स्क्रीन व्यू से बाहर आना पड़ता है। फुल-वीडियो देखते वक्त यूजर्स को उसपर कॉमेंट करने का विकल्प भी नहीं मिलता है। नए अपडेट के साथ बिना फुल-स्क्रीन व्यू से बाहर आए यूजर्स ये सभी काम कर सकेंगे और इन सभी के लिए बटन्स दिखाए जा रहे हैं।
सभी यूजर्स को मिल रहा है नया अपडेट
नया अपडेट एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर रोलआउट हो रहा है। अपडेट मिलने के बाद यूट्यूब फुल-स्क्रीन व्यू में यूजर्स को लाइक, डिसलाइक, कॉमेंट और शेयर जैसे विकल्प दे रही है। इसके अलावा वीडियो को प्लेलिस्ट में ऐड करने का ऑप्शन भी फुल-स्क्रीन व्यू में दिखाया जा रहा है। सभी नए ऑप्शंस वीडियो प्ले होते वक्त नीचे बाईं ओर दिखते हैं। कंपनी यूजर्स इंटरफेस (UI) में इन बदलावों के साथ वीडियो देखने का बेहतर अनुभव देना चाहती है।
फुल-स्क्रीन से बाहर जाने की जरूरत नहीं
अगर आप उन यूट्यूब यूजर्स में से हैं, जो ज्यादा वक्त फुल-स्क्रीन व्यू में वीडियोज देखते हुए बताते हैं तो नए बदलाव आपकी मदद कर सकते हैं। यूजर्स को फुल-स्क्रीन व्यू से ही वीडियोज प्लेलिस्ट में शामिल करने का विकल्प दिया गया है। किसी वीडियो को अपनी प्लेलिस्ट में शामिल करने के लिए यूजर्स को फुल-स्क्रीन व्यू में दिख रहे प्लेलिस्ट बटन पर टैप और होल्ड करना होगा। फुल-स्क्रीन वीडियो देखते वक्त ही उसे शेयर भी किया जा सकेगा।
प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए लिसनिंग कंट्रोल्स
प्रीमियम सब्क्राइबर्स को मिलने वाले लिसनिंग कंट्रोल्स फुल-स्क्रीन व्यू के बीच में दिखाए जा रहे हैं। इन कंट्रोल्स के साथ यूजर्स को प्ले/पॉज, स्विच वीडियोज, स्किप या रिवाइंड वीडियो जैसे विकल्प भी दिए जाएंगे। ध्यान रहे, एक बार पैनल ओपेन करने के बाद इसे बंद करते ही लिसनिंग कंट्रोल्स गायब हो जाएंगे। बॉटम बार में इन्हें देखने के लिए आपको दोबारा फुल-स्क्रीन व्यू में एंटर करना होगा। दाईं ओर यूजर्स को 'मोर वीडियोज' ऑप्शन दिखाया जाएगा।
यूट्यूब शॉर्ट्स के लिए मिलेगा वॉइसओवर फीचर
वीडियो प्लेटफॉर्म में टिक-टॉक जैसा शॉर्ट्स फीचर सितंबर, 2020 में शामिल किया गया था, जिसे लगातार नए फीचर्स मिल रहे हैं। 100 से ज्यादा देशों में उपलब्ध यूट्यूब शॉर्ट्स के लिए नया वॉइसओवर फीचर जल्द रोलआउट किया जा सकता है और इससे जुड़े संकेत APK टियरडाउन में मिले हैं। यूट्यूब शॉर्ट्स सेक्शन अभी क्लिप में टेक्स्ट लगाने, ऑटोमैटिक कैप्शंस, फिल्टर्स और कलर करेक्शन जैसे फीचर्स देता है, इसकी तुलना में टिक-टॉक और इंस्टाग्राम रील्स में कई एडिटिंग फीचर्स मिलते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
बीते दिनों भारतीय कंपनी T-सीरीज 20 करोड़ सब्सक्राइबर्स हासिल करने वाली दुनिया का पहला यूट्यूब चैनल बन गई है। यह 2019 में लोकप्रिय यूट्यूबर फेलिक्स केजेलबर्ग उर्फ PewDiePie के सब्सक्राइबर्स को पछाड़कर सबसे बड़ा चैनल बन गया था।