जीमेल ने बनाया नया रिकॉर्ड, एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर 10 अरब से ज्यादा बार हुई डाउनलोड
सर्च इंजन कंपनी गूगल की जीमेल ऐप एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर 10 अरब से ज्यादा बार डाउनलोड होने वाली चौथी ऐप बन गई है। गूगल प्ले स्टोर पर यह आंकड़ा पार करने वाली बाकी तीनों ऐप्स भी गूगल फैमिली की हैं। अप्रैल, 2004 में लॉन्च होने के बाद से ही गूगल की ईमेल सेवा बेहद लोकप्रिय है और इसमें लगातार नए फीचर्स शामिल किए जा रहे हैं। हाल ही में जीमेल ऐप में अनडू सेंड फीचर भी दिया गया है।
10 अरब डाउनलोड्स वाली चौथी ऐप
गूगल प्ले स्टोर पर 10 अरब से ज्यादा बार डाउनलोड होने वाली ऐप्स की लिस्ट में जीमेल चौथा नाम है। एंड्रॉयड पुलिस ने सबसे पहले अपनी रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी। सबसे पहले गूगल प्ले सर्विसेज ऐप ने यह आंकड़ा पार किया था, जिसके बाद क्रम से यूट्यूब और गूगल मैप्स भी 10 अरब से ज्यादा बार डाउनलोड की गईं। कोई भी नॉन-गूगल ऐप 10 अरब से ज्यादा बार डाउनलोड नहीं हुई है।
एंड्रॉयड फोन में प्री-इंस्टॉल होती है जीमेल
अरबों डाउनलोड्स का आंकड़ा पार करने वाली गूगल ऐप्स लगभग सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में प्री-इंस्टॉल होती हैं। उदाहरण के लिए गूगल प्ले सर्विसेज की जरूरत कई एंड्रॉयड फीचर्स इस्तेमाल करने के लिए पड़ती है इसलिए यह ऐप फोन में इंस्टॉल होना अनिवार्य हो जाता है। प्री-इंस्टॉल होने का मतलब है कि जीमेल जैसी ऐप्स उन यूजर्स के डिवाइस में भी पहले से होती हैं, जो इसकी सेवाएं इस्तेमाल नहीं कर रहे।
गलत ईमेल भेजने पर अनडू सेंड विकल्प
जीमेल ने हाल ही में यूजर्स को भेजे गए ईमेल के लिए अनडू का विकल्प दिया है। यूजर्स पांच सेकेंड्स, 10 सेकेंड्स, 20 सेकेंड्स या 30 सेकेंड्स के टाइम फ्रेम चुन सकते हैं, जिनके अंदर वे भेजे गए ईमेल को अनडू कर सकेंगे और ईमेल रिसीवर के पास नहीं पहुंचेगा। इससे पहले तक केवल पांच सेकेंड्स की विंडो ऐसा करने के लिए मिलती थी। नया फीचर जीमेल फॉर वेब के अलावा जीमेल मोबाइल ऐप्स में भी दिया गया है।
गूगल चैट में ऑडियो-वीडियो कॉलिंग फीचर
जीमेल में मिलने वाले गूगल चैट सेक्शन को भी बीते दिनों नया अपडेट दिया गया है। यूजर्स अब अपने कॉन्टैक्ट्स के साथ वन-ऑन-वन ऑडियो और वीडियो कॉल्स कर सकते हैं। यह फीचर खास तौर से मोबाइल प्लेटफॉर्म पर जीमेल सेवा इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए आया है। चैट लिस्ट में मौजूद कॉन्टैक्ट्स को कॉल करने के अलावा यूजर्स मिस्ड कॉल्स और ऑनगोइंग कॉल्स की जानकारी भी चैट रोस्टर में देख पाएंगे।
105 भाषाओं में उपलब्ध है जीमेल सेवा
17 साल पहले लॉन्च हुई फ्री ईमेल सेवा जीमेल आज 104 भाषाओं में उपलब्ध है। इसके 1.8 अरब से ज्यादा ऐक्टिव यूजर्स हैं और सभी ईमेल्स का करीब 27 प्रतिशत हिस्सा जीमेल के सर्वर पर मौजूद है। लॉन्च के वक्त जीमेल यूजर्स को 1GB फ्री क्लाउड स्टोरेज मिलता था, जो अब बढ़कर 15GB हो गया है। गूगल की दूसरी सेवाओं के साथ जीमेल का इंटीग्रेशन इसका इस्तेमाल आसान और बेहतर बना देता है।
इस खबर को शेयर करें