
यूट्यूब में आएगा स्मार्ट डाउनलोड्स फीचर, हर हफ्ते डाउनलोड हो जाएंगे 20 वीडियोज
क्या है खबर?
लोकप्रिय वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर इन दिनों एक नए फीचर की टेस्टिंग चल रही है।
स्मार्ट डाउनलोड्स फीचर के साथ ऐक्टिव इंटरनेट कनेक्शन ना होने पर भी यूजर्स वीडियो कंटेंट देख पाएंगे।
नए फीचर की मदद से वाई-फाई से कनेक्ट होने की स्थिति में अपने आप वीडियोज एंड्रॉयड डिवाइस में डाउनलोड हो जाएंगे।
नया स्मार्ट डाउनलोड्स फीचर हर सप्ताह 20 रिकमेंडेड वीडियोज डाउनलोड कर सकता है, जिन्हें बाद में देखा जा सकेगा।
टेस्टिंग
चुनिंदा सब्सक्राइबर्स के साथ हो रही टेस्टिंग
रिपोर्ट्स में सामने आया है कि गूगल फैमिली की यूट्यूब ऐप के नए एक्सपेरिमेंटल फीचर की टेस्टिंग चुनिंदा सब्सक्राइबर्स के साथ की जा रही है।
इस यूजर्स को तय वक्त के लिए नया फीचर दिया गया है और इनसे फीडबैक लिया जाएगा।
यूट्यूब म्यूजिक ऐप में भी ऐसा स्मार्ट डाउनलोड्स फंक्शन मिलता है।
यूजर्स की ओर से पहले सुने गए म्यूजिक के हिसाब से वाई-फाई कनेक्टिविटी के दौरान गाने ऑफलाइन डाउनलोड हो जाते हैं।
रिपोर्ट
यूरोप में यूजर्स को मिल रहा है फीचर
यूट्यूब की ओर से एंड्रॉयड पर नया फीचर टेस्ट किए जाने की जानकारी 9to5Google ने अपनी रिपोर्ट में दी।
रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्ट डाउनलोड्स फीचर हर सप्ताह 20 वीडियोज ऑफलाइन डाउनलोड कर लेगा लेकिन इसके लिए डिवाइस का वाई-फाई कनेक्ट होना जरूरी है।
ऑफलाइन कंटेंट ऐक्सेस करने के लिए यूजर्स लाइब्रेरी टैब के डाउनलोड पेज पर जाकर स्मार्ट डाउनलोड्स विकल्प पर टैप कर सकेंगे।
रिपोर्ट में कहा गया है कि अभी फीचर केवल यूरोप में टेस्ट किया जा रहा है।
म्यूजिक
यूट्यूब म्यूजिक में भी मिलता है ऐसा फीचर
यूट्यूब म्यूजिक ऐप भी अपने प्रीमियम सब्सक्राइबर्स को ऐसा ही स्मार्ट डाउनलोड्स फीचर देती है।
इस तरह यूजर्स अपनी पसंद के गाने डिवाइस में डाउनलोड कर सकते हैं और बाद में ऑफलाइन मोड में सुन सकते हैं।
यह फीचर इनेबल होने पर ऐप वाई-फाई कनेक्टिविटी के दौरान अपने आप यूजर की पसंद से जुड़ा म्यूजिक डाउनलोड कर लेती है।
हालांकि, 30 दिन में कम से कम एक बार इंटरनेट से कनेक्ट होना जरूरी है।
कंट्रोल्स
प्रीमियम यूजर्स के लिए लिसनिंग कंट्रोल्स फीचर
यूट्यूब अपनी मोबाइल ऐप में प्रीमियम यूजर्स के लिए नया लिसनिंग कंट्रोल्स फीचर भी रोलआउट कर रही है।
नए फीचर के साथ प्लेटफॉर्म पर म्यूजिक सुनना आसान हो जाएगा।
इसकी मदद से वीडियोज को प्ले, पॉज, फॉरवर्ड और रिवाइंड किए जा सकेंगे।
यह फीचर यूट्यूब वीडियो के टॉप राइट कॉर्नर में दिए गए तीन डॉट्स पर टैप कर ऐक्सेस किया जा सकेगा।
प्लेटफॉर्म यह फीचर केवल भुगतान करने वाले प्रीमियम यूजर्स को दे रहा है।
विजेट
एंड्रॉयड 12 थीम वाला नया विजेट मिला
म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप यूट्यूब म्यूजिक को बीते दिनों एक अपडेट दिया गया है।
इसके साथ एंड्रॉयड 12 वाले डिवाइसेज में यूजर्स को रिसेंटली प्लेड विजेट मिलेगा, जिसपर प्ले और पॉज कंट्रोल्स, लाइक बटन के साथ दिए गए हैं।
एंड्रॉयड यूजर्स इस विजेट को तीन अलग-अलग साइज में इस्तेमाल कर सकेंगे और अपने होम स्क्रीन लेआउट का हिस्सा बना पाएंगे।
अब यूट्यूब म्यूजिक ऐप तीन विजेट्स नाउ प्लेइंग, टर्नटेबल और रिसेंटली प्लेड ऑफर कर रही है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
जून, 2018 में आई ऐप के साथ यूट्यूब यूजर्स म्यूजिक सुनने के लिए भुगतान करने लगे हैं। यूट्यूब सबसे तेज ग्रोथ दिखाने वाली पेड म्यूजिक सर्विस बन गई है और कंपनी ने गूगल प्ले म्यूजिक ऐप बंद कर यूजर्स को इसपर माइग्रेट कर दिया है।