Page Loader
बड़े डिस्काउंट पर स्मार्टफोन खरीद कर कहीं गलती तो नहीं कर रहे आप?
बड़े डिस्काउंट पर नया फोन खरीदना गलती भी साबित हो सकता है।

बड़े डिस्काउंट पर स्मार्टफोन खरीद कर कहीं गलती तो नहीं कर रहे आप?

Mar 20, 2022
09:10 pm

क्या है खबर?

नया स्मार्टफोन खरीदने का तरीका पहले से बदल चुका है और अब मार्केट के बजाय ग्राहक ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स का रुख करते हैं। फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी शॉपिंग वेबसाइट्स स्मार्टफोन्स पर बड़े डिस्काउंट देती हैं, जिनमें फोन बाजार के मुकाबले काफी कम कीमत पर मिल जाते हैं। हालांकि, हर बार कम कीमत पर फोन खरीदते वक्त फायदा हो, ऐसा जरूरी नहीं है। आइए समझते हैं कि बड़े डिस्काउंट पर नया फोन खरीदना गलती क्यों साबित हो सकता है।

वजह

आखिर क्या है स्मार्टफोन पर बड़े डिस्काउंट की वजह?

किसी स्मार्टफोन पर डिस्काउंट क्यों दिया जा रहा है, यह सवाल सबसे पहले करना चाहिए। जरूरी नहीं है कि हर बार इसका जवाब मिले, लेकिन कंपनियां अक्सर किसी फोन का स्टॉक खत्म करने के लिए उसपर डिस्काउंट देती हैं, जिससे उसके सक्सेसर के लिए मार्केट में जगह बनाई जा सके। डिवाइस का कोई एक फीचर कमजोर होने या दूसरे विकल्पों के मुकाबले इसमें कमजोर हार्डवेयर मिलने के चलते भी डिस्काउंट दिया जा सकता है।

लॉन्च

ज्यादा पुराना स्मार्टफोन मॉडल खरीदने से बचें

सेल या ऑफर में जिस फोन पर डिस्काउंट दिया जा रहा है, उसकी लॉन्च डेट जरूर चेक करनी चाहिए। संभव है कि आप दो साल या इससे ज्यादा पुराना फोन डिस्काउंट की वजह से खरीद लें। जाहिर सी बात है, डिवाइस में मिलने वाले प्रोसेसर से लेकर दूसरी टेक्नोलॉजी पुरानी होगी और इसे लंबे वक्त तक इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी तेजी से बदल रही है, ऐसे में एक साल से ज्यादा पुराना फोन खरीदने से बचना चाहिए।

अपडेट

स्मार्टफोन को मिलते रहें लेटेस्ट अपडेट्स

कोई स्मार्टफोन तभी तक नया रहता है, जब तक उसमें लेटेस्ट फीचर्स मिलते रहते हैं। खरीदने से पहले फोन को मिलने वाले सिस्टम अपडेट्स के बारे में जानकारी जुटा लें। ऐसा ना हो कि कम कीमत में फोन खरीदने के बाद उसे सॉफ्टवेयर अपडेट ही ना मिले और एक साल में ही उसके फीचर्स पुराने हो जाएं। बता दें, ज्यादातर कंपनियां अपने फोन्स को दो या तीन बड़े सिस्टम अपडेट्स देती हैं।

समझें

स्मार्टफोन्स पर बड़े डिस्काउंट कैसे दे पाती हैं कंपनियां?

कंपनियां जब भी कोई नया स्मार्टफोन लेटेस्ट प्रोसेसर और हार्डवेयर के साथ लॉन्च करती हैं, तो उसके कंपोनेंट्स की कीमत ज्यादा होती है। इस तरह एक स्मार्टफोन यूनिट तैयार होने में आने वाला खर्च भी ज्यादा होता है। वहीं, वक्त बीतने के साथ फोन में मिलने वाले प्रोसेसर, कैमरा सेंसर्स और दूसरे कंपोनेंट्स की कॉस्ट कम हो जाती है। मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट कम होने के बाद कंपनियां आसानी से प्राइस-कट या डिस्काउंट्स दे पाती हैं।

जरूरत

डिस्काउंट के लालच में ना खरीदें कोई फोन

फेस्टिव सेल जैसे मौकों पर किसी स्मार्टफोन पर बड़ा डिस्काउंट देखते ही ढेरों ग्राहक उसे खरीदने के लिए तैयार हो जाते हैं। समझना जरूरी है कि आपको वाकई उस फोन की जरूरत है भी या नहीं और आपको किन फीचर्स वाला फोन चाहिए। केवल डिस्काउंट या खास ऑफर डील के लालच में कोई फोन ना खरीदें। फोन खरीदने का फैसला उसके फीचर्स, परफॉर्मेंस और रियल-लाइफ रिव्यूज देखने के बाद ही करें।

समझदारी

पहले से पसंद करके रखें स्मार्टफोन

अगर आप डिस्काउंट पर फोन खरीदना चाहते हैं तो इसका सबसे अच्छा तरीका डिवाइस पहले से पसंद करके रखना है। आप कैमरा, बैटरी और परफॉर्मेंस जैसे पैमानों को देखते हुए अपनी पसंद के हिसाब से फोन का चुनाव कर लें। इसके बाद उस फोन को अपनी विशलिस्ट में शामिल कर उसपर डिस्काउंट या खास ऑफर आने का इंतजार करें। ऑफर आने के बाद आप अपनी पसंद का सही फोन कम कीमत पर खरीद पाएंगे।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

अगर आप ज्यादा खर्च करने वालों में से नहीं हैं तो किसी भी फोन का लेटेस्ट मॉडल खरीदने से बचना चाहिए। कुछ वक्त बीतने के बाद कंपनी उसी मॉडल पर प्राइस-कट और डिस्काउंट ऑफर्स दे सकती है।