अपने विंडोज 10 लैपटॉप में देखें बैटरी लाइफ रिपोर्ट, आसान है तरीका
लैपटॉप में स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के अलावा कुछ देखना सबसे जरूरी होता है, तो वह है उसकी बैटरी लाइफ। पावरफुल स्पेसिफिकेशंस वाले लैपटॉप की बैटरी दमदार ना हो, तो उसे इस्तेमाल करना किसी परेशानी जैसा हो जाता है। लैपटॉप में बैटरी लाइफ चेक करने के लिए आसान विकल्प दिया जाता है और बैटरी आइकन पर क्लिक करते ही सामान्य जानकारी मिल जाती है। आपको दिख जाता है कि कितने प्रतिशत बैटरी बाकी है और आपको कितनी देर का बैकअप मिलेगा।
इस तरह दिखती है संभावित बैटरी लाइफ
लैपटॉप में बैटरी आइकन पर क्लिक करने के बाद दिखने वाली बैटरी लाइफ पूरी तरह इस बात पर निर्भर करती है कि सिस्टम में कितने टास्क रन कर रहे हैं। उदाहरण के लिए, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड खुला होने पर कोई लैपटॉप छह घंटे की बैटरी लाइफ बाकी दिखा रहा हो तो गूगल क्रोम का इस्तेमाल शुरू करने पर इतनी देर तक का बैकअप आपको नहीं मिलेगा। ऐसे में कई बार सही बैटरी लाइफ का पता लगा पाना मुश्किल हो जाता है।
देख सकते हैं बैटरी लाइफ रिपोर्ट
अपने लैपटॉप की सही बैटरी लाइफ और पूरी बैटरी रिपोर्ट देखने का विकल्प भी आपको मिल जाता है। ऐपल के मैक सिस्टम में ऐसा करना आसान है, वहीं विंडोज 10 लैपटॉप में ज्यादा यूजर्स इसका तरीका नहीं जानते। विंडोज 10 लैपटॉप में कमांड देने के बाद बैटरी रिपोर्ट HTML फाइल के तौर पर सेव की जा सकती है, जिसे आप क्रोम, फायरफॉक्स या एज जैसे ब्राउजर्स में देख सकते हैं।
फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स
अपने विंडोज 10 लैपटॉप के स्टार्ट मेन्यू में जाने के बाद कमांड प्रॉम्प्ट सर्च करें और 'रन एज एडमिनिस्ट्रेटर' पर क्लिक करें। UAC प्रॉम्प्ट सामने आने पर 'यस' पर क्लिक करें। अब सामने दिख रहे कमांड प्रॉम्प्ट में :powercfg /batteryreport /output "C:\battery_report.html टाइप कर एंटर करें। ऐसा करने पर बैटरी लाइफ रिपोर्ट डिवाइस की रूट डायरेक्टरी में सेव हो जाएगी। इसके बाद लैपटॉप की C: ड्राइव में जाने पर आपको battery_report.html फाइल दिखेगी।
रिपोर्ट में मिलती है ये जानकारी
ऊपर बताए गए प्रोसेस से मिलने वाली रिपोर्ट डीटेल्स होती है और इसमें सबसे ऊपर हार्डवेयर (OS वर्जन, मैन्युफैक्चरर डीटेल्स वगैरह) का जानकारी दी जाती है। इसके बाद बैटरी टाइप, कैपेसिटी और ऐसी दूसरी जानकारी दिखाई देती है। इसके अलावा तीसरा रिसेंट यूजेस सेक्शन दिखता है, जो बताया है पावर सोर्स, स्टेट, टाइम और बाकी कैपेसिटी की जानकारी देता है। यह सेक्शन बता देता है कि कितनी देर लैपटॉप स्लीप मोड में रहा, चार्ज होता रहा और फुल चार्ज हुआ।