Mi 11 अल्ट्रा में मिलेगी इलेक्ट्रिक कारों जैसी सुपर फास्ट-चार्जिंग बैटरी टेक्नोलॉजी
शाओमी अपनी होम कंट्री में 29 मार्च को बड़ा टेक इवेंट करने वाली है, जिसमें नेक्स्ट जेनरेशन फ्लैगशिप Mi 11 अल्ट्रा स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन में रियर पैनल पर एक सेकेंडरी डिस्प्ले भी दिया जाएगा। चाइनीज टेक कंपनी ने लॉन्च से पहले कन्फर्म किया है इस डिवाइस में बिल्कुल नई बैटरी टेक्नोलॉजी दी जाएगी। कंपनी ने ट्विटर पर बताया कि इस फोन में इलेक्ट्रिक वीइकल्स से प्रेरित सिलिकॉन-ऑक्सीजन एनोड बैटरी मिलेगी।
लिथियन-आयन की जगह सिलिकॉन-ऑक्सीजन बैटरी
स्मार्टफोन्स की बैटरी टेक्नोलॉजी में पिछले कई साल में बड़ा बदलाव नहीं देखने को मिला है और फोन लिथियन-आयन बैटरीज के साथ आते हैं। नई सिलिकॉन-ऑक्सीजन एनोड बैटरी टेक्नोलॉजी बाद में दूसरे स्मार्टफोन मेकर्स भी अपना सकते हैं। शाओमी के सीनियर प्रोडक्ट मार्केटिंग मैनेजर और ग्लोबल स्पोक्सपर्सन डेनियल डी ने ट्विटर पर बताया कि सिलिकॉन-ऑक्सीजन एनोड बैटरी मौजूदा बैटरीज की तुलना में पतली होंगी और ज्यादा तेज चार्जिंग सपोर्ट करेंगी।
मिलेगा सुपर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट
ट्वीट में डेनियल ने कहा है कि यह बैटरी टेक्नोलॉजी इलेक्ट्रिक वीइकल्स से प्रेरित है। उन्होंने लिखा, "Mi 11 अल्ट्रा में एक नई सुपर फास्ट चार्जिंग सिलिकॉन-ऑक्सीजन एनोड बैटरी दी जाएगी। इसका फायदा बैटरी का पतला होना और ज्यादा तेज चार्जिंग का सपोर्ट होगा। यह इलेक्ट्रिक वीइकल्स की तरह है, निगेटिव इलेक्ट्रोड में नैनो-स्केल सिलिकॉन मैटीरियल शामिल कर थ्योरिटिकल ग्राम कैपेसिटी ग्रेफाइट के मुकाबले 10 गुना बढ़ाई जा सकती है।"
मेगा इवेंट में लॉन्च होंगे कई प्रोडक्ट्स
शाओमी Mi 11 अल्ट्रा को कंपनी Mi 11 लाइट और Mi 11 प्रो के साथ 29 मार्च को वर्चुअल लॉन्च इवेंट में शोकेस कर सकती है। कंपनी इस इवेंट को 2021 'मेगा लॉन्च' के तौर पर टीज कर रही है। इस दिन लॉन्च होने वाले नए शाओमी फोन्स में Mi 11 अल्ट्रा सबसे ज्यादा प्रीमियम डिवाइस होगा। इसी इवेंट में Mi स्मार्ट बैंड 6 लॉन्च करने की घोषणा भी कंपनी की ओर से की गई है।
ऐसे हो सकते हैं Mi 11 अल्ट्रा के फीचर्स
लीक्स में सामने आया है कि Mi 11 अल्ट्रा में सेकेंडरी डिस्प्ले और अपग्रेड्स के साथ कैमरा मिल सकता है। फोन का 6.8 इंच क्वॉड HD+ AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। इस स्मार्टफोन में शाओमी सैमसंग का 50MP ISOCELL GN2 सेंसर और 100X तक जूम वाला पेरीस्कोप बेस्ड कैमरा सिस्टम मिल सकता है। डिवाइस की 5,000mAh बैटरी 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है।