एंड्रॉयड 13 में टैप-टू-ट्रांसफर फीचर दे सकती है गूगल, फाइल्स शेयर करना होगा आसान
क्या है खबर?
सर्च इंजन कंपनी गूगल इस साल अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का नया वर्जन एंड्रॉयड 13 के तौर पर लेकर आएगी।
रिपोर्ट्स में संकेत मिले हैं कि इसमें मिलने वाले दूसरे फीचर्स के साथ गूगल टैप-टू-ट्रांसफर का विकल्प भी दे सकती है।
इस फीचर के साथ एंड्रॉयड डिवाइसेज के बीच फाइल्स शेयर करना आसान हो जाएगा।
ऐसा एक डिवाइस को दूसरे डिवाइस को पास लाने भर से किया जा सकेगा। आइए इस फीचर के बारे में जानते हैं।
रिपोर्ट
UI डेमो में सामने आया नया एंड्रॉयड फीचर
एंड्रॉयड पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में एक UI डेमो का जिक्र किया है, जिसमें उसे नया 'मीडिया TTT' फीचर दिखा है।
रिपोर्ट की मानें तो गूगल की ओर से तैयार किए गए इन डेमो में नए शेयरिंग फीचर के काम करने का तरीका दिख रहा है और इस फीचर को एंड्रॉयड 13 का हिस्सा बनाया जा सकता है।
गूगल ने ऐसे शेयरिंग ऑप्शन को लेकर आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है।
फीचर
ऐसे काम करेगा नया एंड्रॉयड 13 फीचर
नए टैप-टू-शेयर फीचर के साथ एंड्रॉयड 13 पर काम करने वाले डिवाइसेज अपने फोन से किसी नजदीकी स्पीकर या दूसरे डिवाइस के साथ मीडिया शेयर कर सकेंगे।
कंपैटिबल डिवाइस के पास फोन ले जाते ही यूजर्स को फोन के डिस्प्ले में सबसे ऊपर छोटा सा नोटिफिकेशन दिखेगा।
इसपर टैप कर फाइल ट्रांसफर किया जा सकेगा और गलती से ट्रांसफर होने की स्थिति में 'अनडू' बटन भी यहीं यूजर्स को मिलेगा।
ऐपल
ऐपल डिवाइसेज में मिलता है ऐसा ही फीचर
कनेक्टिविटी के लिए ऐसा ही फीचर ऐपल डिवाइसेज में मिलता है, जिसके साथ यूजर्स आईफोन्स को होमपॉड और दूसरे डिवाइसेज से कनेक्ट कर पाते हैं।
ऐपल डिवाइसेज में यह कनेक्टिविटी फीचर U1 चिप की मदद से काम करता है।
ऐसा कनेक्टिविटी ऑप्शन यूजर्स को पिक्सल 6 प्रो और सैमसंग के फ्लैगशिप मॉडल्स में भी मिल रहा है लेकिन सभी एंड्रॉयड यूजर्स को टैप-टू-ट्रांसफर मिलने में अभी वक्त लग सकता है।
NFC
NFC टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकती गूगल
ऐपल की तर्ज पर गूगल नया फीचर देने के लिए U1 चिप जैसे हार्डवेयर के बजाय NFC का इस्तेमाल कर सकती है।
अभी साफ नहीं है कि नया फीचर सभी एंड्रॉयड डिवाइसेज में काम करेगा या नहीं।
दूसरे स्पीकर्स, टीवी और स्मार्टवॉच मॉडल्स में इसका मिलना भी अभी कन्फर्म नहीं है।
NFC या नियर-फील्ड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी लंबे वक्त से एंड्रॉयड फोन्स में मिल रही है लेकिन ज्यादातर यूजर्स इसका इस्तेमाल नहीं करते।
तिरामिसू
'तिरामिसू' होगा एंड्रॉयड 13 का नाम
मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के अगले वर्जन एंड्रॉयड 13 का नाम एंड्रॉयड तिरामिसू हो सकता है।
गूगल अगर अपनी टाइमलाइन के हिसाब से चलती है तो इसकी डिवेलपर टेस्टिंग फरवरी में शुरू हो जाएगी।
बीते दिनों XDA डिवेलपर्स की एक रिपोर्ट में एंड्रॉयड 13 से जुड़े स्क्रीनशॉट्स के आधार पर कई फीचर्स सामने आए हैं।
नए एंड्रॉयड वर्जन में नोटिफिकेशंस, लॉक स्क्रीन, भाषाओं और परफॉर्मेंस ऑप्टिमाइजेशन से जुड़े फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
दुनिया में इस्तेमाल होने वाले कुल स्मार्टफोन्स में से करीब 88 प्रतिशत एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं।लाइनक्स कर्नेल पर आधारित इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल दो अरब से ज्यादा स्मार्ट डिवाइसेज भी कर रही हैं।