Page Loader
यूट्यूब शॉर्ट्स को जल्द मिल सकता है वॉइसओवर फीचर, ऐसे करेगा काम
यूट्यूब शॉर्ट्स से जुड़े नए फीचर के संकेत मिले हैं।

यूट्यूब शॉर्ट्स को जल्द मिल सकता है वॉइसओवर फीचर, ऐसे करेगा काम

Jan 29, 2022
01:50 pm

क्या है खबर?

गूगल की ओनरशिप वाली वीडियो शेयरिंग सेवा यूट्यूब में टिक-टॉक जैसा शॉर्ट्स फीचर सितंबर, 2020 में शामिल किया गया था, जिसे लगातार नए फीचर्स मिल रहे हैं। 100 से ज्यादा देशों में उपलब्ध यूट्यूब शॉर्ट्स के लिए नया वॉइसओवर फीचर जल्द रोलआउट किया जा सकता है और इससे जुड़े संकेत APK टियरडाउन में मिले हैं। बता दें, यूट्यूब शॉर्ट्स सेक्शन में जाने पर क्रिएटर्स को 60 सेकेंड तक के वीडियो रिकॉर्ड और शेयर करने का विकल्प मिलता है।

लीक्स

सामने आए वॉइसओवर फीचर से जुड़े कोड

शॉर्ट्स वॉइसओवर फीचर से जुड़े संकेत XDA डिवेलपर्स ने दिए हैं, जिसे यूट्यूब एंड्रॉयड ऐप के टियरडाउन में नए कोड की स्ट्रिंग्स दिखी हैं। नए फीचर का कोड यूट्यूब के एंड्रॉयड ऐप 17.04.32_बीटा वर्जन में मिला है। यूट्यूब शॉर्ट्स सेक्शन अभी क्लिप में टेक्स्ट लगाने, ऑटोमैटिक कैप्शंस, फिल्टर्स और कलर करेक्शन जैसे बेसिक फीचर्स ही देता है, जबकि इसकी तुलना में टिक-टॉक और इंस्टाग्राम रील्स में कई एडिटिंग फीचर्स मिलते हैं।

फीचर

वॉइसओवर फीचर के लिए मिलेगा अलग बटन

यूट्यूब क्रिएटर्स अभी प्लेटफॉर्म की लाइब्रेरी से ऑडियो लेकर उसका इस्तेमाल शॉर्ट्स बनाने के लिए कर सकते हैं और दूसरा ऑडियो लगाने के लिए थर्ड-पार्टी वीडियो एडिटिंग ऐप्स की मदद लेनी होती है। जल्द यूजर्स रिकॉर्डेड वीडियो के लिए वॉइसओवर रिकॉर्ड कर पाएंगे। कोड से संकेत मिले हैं कि ऐप में इसके लिए एक डेडिकेटेड बटन दिया जाएगा, जिसपर टैप कर वॉइसओवर सेव करना होगा। यह वॉइसओवर रियल-टाइम में वीडियो क्लिप के साथ सुनाया जाएगा।

इंतजार

कब तक रोलआउट होगा वॉइसओवर फीचर?

रिपोर्ट में जिस नए फीचर वॉइसओवर फीचर का जिक्र है, वह अभी डिवेलपमेंट फेज में है। यानी कि इसे एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के साथ अभी टेस्ट नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा यूट्यूब की ओर से ऐसे फीचर के बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है और रोलआउट पर कुछ नहीं कहा गया है। ऐसे में वॉइसओवर फीचर ना मिलने तक यूजर्स को बाकी वीडियो एडिटिंग ऐप्स की मदद लेने की सलाह दी गई है।

स्मार्ट डाउनलोड्स

जल्द मिलेगा स्मार्ट डाउनलोड्स फीचर

वीडियो शेयरिंग ऐप स्मार्ट डाउनलोड्स नाम के एक नए फीचर की टेस्टिंग चल रही है। स्मार्ट डाउनलोड्स फीचर के साथ ऐक्टिव इंटरनेट कनेक्शन ना होने पर भी यूजर्स वीडियो कंटेंट देख पाएंगे। नए फीचर की मदद से वाई-फाई से कनेक्ट होने की स्थिति में अपने आप वीडियोज एंड्रॉयड डिवाइस में डाउनलोड हो जाएंगे। नया स्मार्ट डाउनलोड्स फीचर हर सप्ताह 20 रिकमेंडेड वीडियोज डाउनलोड कर सकता है, जिन्हें बाद में देखा जा सकेगा।

तरीका

ऐसे काम करेगा स्मार्ट डाउनलोड्स फीचर

यूट्यूब की ओर से एंड्रॉयड पर नया फीचर टेस्ट किए जाने की जानकारी बीते दिनों 9to5Google ने दी। रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्ट डाउनलोड्स फीचर हर सप्ताह 20 वीडियोज ऑफलाइन डाउनलोड कर लेगा लेकिन इसके लिए डिवाइस का वाई-फाई कनेक्ट होना जरूरी है। ऑफलाइन कंटेंट ऐक्सेस करने के लिए यूजर्स लाइब्रेरी टैब के डाउनलोड पेज पर जाकर स्मार्ट डाउनलोड्स विकल्प पर टैप कर सकेंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि अभी फीचर केवल यूरोप में टेस्ट किया जा रहा है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

हर साल के आखिर में सालभर के बड़े हाइलाइट्स के साथ रिवाइंड वीडियो बनाने का सिस्टम भी यूट्यूब खत्म करने जा रही है। कंपनी ने कहा है कि चंद मिनट लंबे रिवाइंड वीडियो में प्लेटफॉर्म की विविधता को क्रिएटरबेस को समेटना अब संभव नहीं है।