दिल्ली विधानसभा चुनाव: सबसे अधिक दागी उम्मीदवार AAP से, आधे से अधिक पर हैं आपराधिक मामले
2015 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में आपराधिक पृष्ठभूमि वाले ज्यादा उम्मीदवार मैदान में हैं। जिन उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले चल रहे हैं उनमें सबसे अधिक सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी (AAP) से संबंध रखते हैं। यही नहीं सबसे अमीर उम्मीदवार भी AAP से है। शनिवार को जारी की गई एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) की एक रिपोर्ट में ये जानकारी सामने आई हैं। किस पार्टी के कितने उम्मीदवार दागी हैं, आइए आपको बताते हैं।
672 में से 133 उम्मीदवार हैं दागी
ADR की रिपोर्ट के अनुसार, इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में 672 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं जिनमें से 133 उम्मीदवारों (20 प्रतिशत) पर आपराधिक मामले चल रहे हैं। 2015 में आपराधिक पृष्ठभूमि वाले 114 (17 प्रतिशत) उम्मीदवार थे। इस बार के दागी उम्मीदवारों में से 104 पर गंभीर आपराधिक मामले चल रहे हैं। 32 उम्मीदवारों पर महिलाओं के खिलाफ अपराध और चार पर हत्या की कोशिश के मामले चल रहे हैं। 20 उम्मीदवार दोषी साबित हो चुके हैं।
सबसे अधिक दागी AAP से, सबसे कम कांग्रेस से
अगर हर पार्टी से मैदान में उतरे दागी उम्मीदवारों की बात करें तो तीनों मुख्य पार्टियों में सबसे कम दागी उम्मीदवार कांग्रेस से हैं। 66 सीटों पर चुनाव लड़ रही कांग्रेस के 10 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले चल रहे हैं। सबसे अधिक दागी उम्मीदवार AAP से हैं और उसके 70 में से 36 उम्मीदवार (51 प्रतिशत) आपराधिक पृष्ठभूमि वाले हैं। भाजपा के 67 में से 17 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले चल रहे हैं।
AAP उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 15.25 करोड़ रुपये
ADR की रिपोर्ट में संपत्ति के आधार पर भी उम्मीदवारों का विश्लेषण किया गया है। मैदान में उतरे 243 उम्मीदवार (36 प्रतिशत) करोड़पति हैं और प्रति उम्मीदवार औसत संपत्ति 4.34 करोड़ रुपये है। पिछले चुनाव में ये 3.32 करोड़ रुपये थी। AAP के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 15.25 करोड़ रुपये है। वहीं कांग्रेस उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 11.68 करोड़ रुपये और भाजपा उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 10.22 करोड़ रुपये है।
ये हैं सबसे अमीर और सबसे गरीब उम्मीदवार
अगर सबसे अमीर उम्मीदवार की बात करें तो मुंडका से AAP उम्मीदवार धर्मपाल लाकरा 292 करोड़ रुपये संपत्ति के साथ सबसे ऊपर हैं। AAP के ही प्रमिला टोकस और राम सिंह नेताजी दूसरे और तीसरे सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। दोनों की संपत्ति लगभग 80 करोड़ रुपये है। पालम विधानसभा सीट से लड़ रहे रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के उम्मीदवार राजेश कुमार 3600 रुपये की संपत्ति के साथ सबसे गरीब उम्मीदवार हैं।
16 उम्मीदवार अनपढ़, 37 उम्मीदवार मात्र पांचवीं तक पढ़े
मैदान में उतरे कुल 16 उम्मीदवार अनपढ़ हैं जबकि 37 उम्मीदवार मात्र पांचवीं कक्षा तक ही पढ़े हैं। बता दें कि नामांकन के समय चुनाव आयोग के पास दाखिल किए गए उम्मीदवारों के हलफनामों के आधार पर ये रिपोर्ट तैयार की गई है।