मनीष सिसोदिया ने साधा गंभीर पर निशाना, कहा- कमेंट्री कर पैसा कमाने में बिजी है सांसद

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने क्रिकेटर से राजनेता बने गौतम गंभीर पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया कि गंभीर अपनी जिम्मेदारियों से बच रहे हैं। दरअसल, एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक ऑटो ड्राइवर पुलिसवालों पर तलवार से हमला कर रहा था। इसके जवाब में पुलिस ने उस शख्स की बुरी तरह पिटाई की थी। इस वीडियो को लेकर सिसोदिया ने गंभीर पर सवाल उठाए हैं। आइये, जानते हैं पूरा मामला क्या है।
रविवार को उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में ऑटो और पुलिसकर्मी के वाहन के बीच टक्कर हो गई थी। इसके बाद ऑटो ड्राइवर ने पुलिसकर्मी को तलवार से जख्मी कर दिया। इस वीडियो के बाद एक और वीडियो सामने आया, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी मिलकर ऑटो ड्राइवर को बुरी तरह से पीट रहे थे। इसमें पुलिसवाले ऑटो ड्राइवर को घसीटते हुए उसे डंडे और लातों से पीट रहे थे। देखते ही देखते इस घटना का वीडियो वायरल हो गया।
आम आदमी पार्टी के विधायक जरनैल सिंह ने इस वीडियो को ट्वीटर पर पोस्ट किया। इसमें उन्होंने दोषी पुलिसवालों को सस्पेंड करने की मांग की। सिसोदिया ने इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए गंभीर पर निशाना साधा।
Delhi CM Arvind Kejriwal on the incident where an auto-driver was allegedly thrashed by policemen in Mukherjee Nagar area yesterday: It's an unfortunate incident. We condemn the incident. I appeal to the LGHome Minister to take strict action against the accused police officers. pic.twitter.com/HVKHbKnJLv
— ANI (@ANI) June 17, 2019
सिसोदिया ने अपने ट्वीट में लिखा, 'जहाँ तक मुझे याद है दिल्ली में बीजेपी के सात सांसद चुने गए थे.. उनका कुछ अता-पता है? उनकी पार्टी की पुलिस आम आदमी को सड़क पर घसीट रही है.. कोई सांसद कुछ करेगा या सब अगले चुनाव तक कमेंट्री करके पैसा कमाने में बिजी हैं?' बता दें, भाजपा सांसद गौतम गंभीर वर्ल्ड कप मैचों में कमेंट्री कर रहे हैं। वो रविवार को भारत-पाकिस्तान मैच की भी कमेंट्री कर रहे थे।
जहाँ तक मुझे याद है दिल्ली में बीजेपी के सात सांसद चुने गए थे.. उनका कुछ अता-पता है? उनकी पार्टी की पुलिस आम आदमी को सड़क पर घसीट रही है.. कोई सांसद कुछ करेगा या सब अगले चुनाव तक कमेंट्री करके पैसा कमाने में बिजी हैं? https://t.co/kKG55g7ka3
— Manish Sisodia (@msisodia) June 17, 2019
भारत को 2011 वर्ल्ड कप जीताने में अहम भूमिका निभाने वाले गौतम गंभीर ने लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा का दामन थामा था। पार्टी ने उन्हें पूर्वी दिल्ली सीट से चुनाव लड़वाया, जहां उन्होंने 'आम आदमी पार्टी की आतिशी और कांग्रेस नेता अरविंदर सिंह लवली पर भारी पड़ते हुए 3.9 लाख वोटों से भारी जीत हासिल की। भाजपा में आने से पहले गंभीर सेना, जवानों और बाकी सामाजिक मुद्दों पर ट्विटर के जरिए अपनी राय रखते थे।