राम मंदिर: मणिशंकर अय्यर का विवादित बयान, बोले- कैसे पता राम किस कमरे में पैदा हुए
अपने बयानों से विवादों में रहने वाले कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि महाराजा दशरथ के महल में 10 हजार कमरे थे, ऐसे में किसी को क्या पता कि भगवान राम कौन से कमरे में पैदा हुए। अय्यर ने यह बात दिल्ली में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित एक समारोह 'एक शाम बाबरी मस्जिद के नाम' में कही। उनके इस बयान पर विवाद शुरू हो गया है।
यह कैसे कह सकते हैं कि मंदिर वहीं बनाएंगे- अय्यर
अय्यर ने कहा कि अगर आप चाहते हैं तो अयोध्या में राम मंदिर जरूर बनाइए, लेकिन आप यह कैसे कह सकते हैं कि मंदिर वहीं बनाएंगे। उन्होंने कहा, "महाराज दशरथ के महल में 10 हजार कमरे थे। कौन जानता है कि कौनसा कमरा कहां था? इसलिए यह कहना कि हम सोचते हैं कि भगवान राम यहीं पैदा हुए थे, इसलिए यहीं मंदिर बनाना है। क्योंकि यहां एक मस्जिद है, पहले इसे हम तोड़ेंगे और इसकी जगह हम मंदिर बनाएंगे।"
सुनिये क्या कहा अय्यर ने
खुद की सरकार को भी घेरा
अय्यर ने बाबरी मस्जिद विध्वंस के मामले में तत्कालीन कांग्रेस सरकार को भी कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा, "1992 की नरसिम्हा राव सरकार बाबरी मस्जिद विध्वंस को रोकने में नाकाम रही थी। सरकार ने उस वक्त इसे रोकने के लिए जरूरी कदम नहीं उठाए थे। मैं कांग्रेस से हूं और उस वक्त विध्वंस रोकने की जिम्मेदारी हमारी थी। इस बारे में कोई बहाना नहीं बनाया जा सकता।"
अय्यर और विवादों का पुराना नाता
गुजरात चुनाव के समय उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को 'नीच' कहकर संबोधित किया था। खुद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनके इस बयान को गलत करार दिया था और उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था। हालांकि, पिछले साल उन्हें फिर से पार्टी में शामिल कर लिया गया था। 2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान अय्यर ने प्रधानमंत्री मोदी को 'चायवाला' कहा था, जिसे भाजपा ने चुनावी मुद्दा बनाया और उनके इस बयान का खूब फायदा उठाया था।