Page Loader
इजरायली बलों की गोलीबारी में एक नाबालिग समेत 3 फिलिस्तीनियों की मौत
इजरायली सेना की गोलीबारी में 3 फिलिस्तीनियों की मौत (तस्वीर: pexels)

इजरायली बलों की गोलीबारी में एक नाबालिग समेत 3 फिलिस्तीनियों की मौत

लेखन गजेंद्र
Jun 19, 2023
02:25 pm

क्या है खबर?

वेस्ट बैंक के जेनिन शहर में चरमपंथियों के साथ मुठभेड़ के दौरान इजरायली बलों की गोलीबारी में एक नाबालिग समेत 3 फिलिस्तीनियों को मौत हो गई। इसमें करीब 29 लोग घायल भी हुए हैं। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, मारे गए लोगों में 21 वर्षीय खालिद असासा, 29 वर्षीय कस्सम अबू सरिया और 15 वर्षीय अहमद साकर शामिल हैं। कम से कम अन्य 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इजरायल की अभी कोई टिप्पणी नहीं आई है।

गोलीबारी

फिलिस्तीनी हिंसा के जवाब में छापे मार रहा इजराइल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले साल की शुरुआत में फिलिस्तीनी हिंसा के बाद इजरायल वेस्ट बैंक में लगातार छापेमारी कर रहा है। जेनिन शहर फिलिस्तीन के उग्रवादियों का केंद्र माना जाता है। इस साल करीब 120 फिलिस्तीनी मारे गए हैं। इजरायल का कहना है कि मरने वालों में अधिकांश आतंकवादी थे। हालांकि, घुसपैठ का विरोध करने वाले और पथराव करने वाले युवा और टकराव में शामिल नहीं होने वाले अन्य लोगों भी मरने वालों में शामिल हैं।