LOADING...
रिपोर्टर पर भड़के कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर, मारने के लिए ताना मुक्का और दी गाली

रिपोर्टर पर भड़के कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर, मारने के लिए ताना मुक्का और दी गाली

May 15, 2019
11:45 am

क्या है खबर?

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर लगातार विवादों में बने हुए हैं। मंगलवार को उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को 'नीच आदमी' बताने वाले बयान का बचाव किया था। इसे लेकर जब एक पत्रकार ने उनसे सवाल किया तो वो भड़क उठे। उन्होंने न सिर्फ माइक को दूर धकेला बल्कि रिपोर्टर पर मुक्का भी ताना। इतना ही नहीं उन्होंने रिपोर्टर को अपशब्द भी कहे। जब रिपोर्टर ने उनसे सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि आप नरेंद्र मोदी से जाकर सवाल करें।

मणिशंकर अय्यर

रिपोर्टर को ताना मुक्का, दी गाली

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में अय्यर रिपोर्टर से कहते हैं कि नरेंंद्र मोदी डरपोक हैं इसलिए वो मीडिया से बात नहीं करते। इसके बाद जब रिपोर्टर उन्हें दूसरा सवाल पूछता है तो वो हाथ उठाकर नरेंद्र मोदी की नकल करने लगते हैं। रिपोर्टर ने जब फिर सवाल किया तो उन्होंने माइक को धकेल दिया और रिपोर्टर पर मुक्का तान दिया। इसके बाद अय्यर ने अंग्रेजी में गाली देते हुए रिपोर्टर को जाने को कहा।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिये अय्यर का वीडियो

विवादों में अय्यर

चुनावों से पहले फिर कांग्रेस के लिए मुश्किल बने अय्यर

समय-समय पर अपने बयानों से कांग्रेस के लिए मुसीबत खड़ी करते रहे अय्यर इस लोकसभा चुनाव में अब तक शांत रहे थे, लेकिन आखिरी चरण में वो फिर मैदान में आ गए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के लिए 'नीच किस्म का आदमी' वाले अपने पुराने बयान को सही ठहराते हुए कहा कि क्या उन्होंने सही भविष्यवाणी नहीं की थी। उन्होंने नरेंद्र मोदी को देश का सबसे बदजुबान प्रधानमंत्री भी बताया।

विवादित बयान

कांग्रेस को भारी पड़ा था अय्यर का बयान

अय्यर ने 2017 गुजरात विधानसभा चुनाव के समय कहा था, "मुझको लगता है कि मोदी बहुत नीच किस्म का आदमी है। इसमें कोई सभ्यता नहीं है।" कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनके बयान को गलत ठहराते हुए उन्हें पार्टी से निकाल दिया था, लेकिन भाजपा ने इस बयान को मोदी की जाति से जोड़ कर गुजरात में इसका खूब प्रचार किया था। राहुल की कड़ी मेहनत के बावजूद चुनाव में कांग्रेस की हार का यह एक बड़ा कारण रहा था।

बयान का बचाव

अपने बयान को बताया भविष्यदर्शी

अब जब लोकसभा चुनाव के एक चरण का मतदान बाकी रहता है, अय्यर ने अपने बयान को सही ठहराया है। वेबसाइट 'द प्रिंट' में लिखे अपने लेख में उन्होंने मोदी के तमाम झूठे दावों का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा है कि क्या वह अपने इस बयान के समय भविष्यवाणी नहीं कर रहे थे। उन्होंने मोदी को देश का सबसे बदजुबान प्रधानमंत्री बताते हुए कहा है कि 23 मई को उनका जाना तय है।

सवाल

अय्यर ने उठाए थे मोदी की डिग्री पर सवाल

अपने लेख में अय्यर ने भगवान गणेश की सर्जरी और उड़नखटोला को प्रचीन विमान बताने के मोदी के दावों को अज्ञानता भरा बताते हुए उनकी डिग्री पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने बादलों के कारण रडार की पकड़ में न आने वाले बयान पर भी मोदी पर निशाना साधा। राजीव गांधी के INS विराट को 'पर्सनल टैक्सी' की तरह इस्तेमाल करने के आरोपों पर उन्होंने 4 वरिष्ठ पूर्व नौसेना अधिकारियों के इन दावों को खारिज करने की बात कही है।

जानकारी

मोदी ने किया पलटवार

प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को मणिशंकर अय्यर के बयान पर पलटवार किया। बिहार में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने पहले छह चरणों में हुई वोटिंग से विपक्ष घबरा गया है इसलिए वो गाली देने पर उतर आए हैं।