Page Loader
2 फिलिस्तीनियों ने की रेस्तरां और गैस स्टेशन पर गोलीबारी, 4 इजरायली नागरिकों की मौत
इजरायल में फिलिस्तीनियों के हमले में 4 की मौत (तस्वीर: ट्विटर/@muhammadshehad2)

2 फिलिस्तीनियों ने की रेस्तरां और गैस स्टेशन पर गोलीबारी, 4 इजरायली नागरिकों की मौत

लेखन गजेंद्र
Jun 21, 2023
11:57 am

क्या है खबर?

वेस्ट बैंक में मंगलवार को 2 फिलिस्तीनियों ने रेस्तरां और गैस स्टेशन पर गोलीबारी कर 4 इजरायली नागरिकों को मार दिया। हमले में कई अन्य घायल हुए हैं। इजरायली बलों के मुताबिक, मृतकों में शामिल लोगों की उम्र 17 से 60 साल के बीच है। इनमें 3 वेस्ट बैंक बस्ती के, जबकि एक मध्य इजरायल का निवासी है। इजरायली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हागरी ने कहा कि दोनों बंदूकधारी फिलिस्तीनी आतंकी समूह हमास के थे।

हमला

एक दिन पहले हुई थी 3 फिलिस्तीनियों की मौत

फिलिस्तीनियों के हमले को एक दिन पहले जेनिन शहर में इजरायली बलों के हमले का जवाब बताया जा रहा है, जिसमें नाबालिग समेत 3 लोग मारे गए थे और 29 लोग घायल हुए थे। बता दें कि पिछले साल की शुरुआत में फिलिस्तीनी हिंसा के बाद इजरायल वेस्ट बैंक में लगातार छापेमारी कर रहा है। जेनिन शहर फिलिस्तीन के उग्रवादियों का केंद्र माना जाता है। इस साल करीब 120 फिलिस्तीनी मारे गए हैं।