महाराष्ट्र: MVA में सीट बंटवारे पर घमासान, किन-किन सीटों पर नहीं बनी सहमति?
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने पहली सूची जारी कर दी है, लेकिन महा विकास अघाड़ी (MVA) में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान सामने आ रही है। विदर्भ की कुछ सीटों को लेकर शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट और कांग्रेस के बीच खींचतान चल रही है। गठबंधन की पार्टियों ने 19 अक्टूबर को 9 घंटे तक बैठक की, लेकिन कोई आम सहमति नहीं बन सकी। आइए जानते हैं किन सीटों को लेकर विवाद है।
विदर्भ की 12 सीटों पर फंसा पेंच
रिपोर्ट के मुताबिक, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने विदर्भ की 12 सीटों पर दावा किया है। इनमें आरमोरी, चिमूर और रामटेक जैसी प्रमुख सीटें शामिल हैं। फिलहाल ये 12 सीटें या तो भाजपा या निर्दलीय उम्मीदवारों के पास हैं। ठाकरे गुट का कहना है कि ये सीटें वर्तमान में MVA के पास नहीं हैं, इसलिए उनका दावा जायज है, लेकिन कांग्रेस इनमें से कई सीटें छोड़ने को तैयार नहीं है।
नासिक पश्चिम को लेकर भी विवाद
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नासिक पश्चिम सीट को लेकर भी सहमति नहीं बन पा रही है। यहां ठाकरे गुट ने सुधाकर बडगुजर को लगभग अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है, लेकिन कांग्रेस इस सीट पर दावेदारी कर रही है। बताया जाता है कि बैठक के दौरान कांग्रेस नेता नाना पटोले ने इस सीट को लेकर मांग रखी, जिससे नाराज होकर शिवसेना नेता संजय राउत कथित तौर पर बैठक से उठकर चले गए।
इन सीटों पर भी नहीं बन रही सहमति
दक्षिण नागपुर सीट को लेकर भी गठबंधन में सहमति नहीं बन पा रही है। यहां से कांग्रेस के गिरीश पांडव टिकट की आस में हैं, लेकिन ठाकरे गुट भी दावेदारी कर रहा है। यवतमाल सीट पर कांग्रेस और NCP शरद दोनों ही दावेदारी कर रहे हैं। अकोला पश्चिम सीट को लेकर भी विवाद है। ठाकरे गुट के राजेश मिश्रा यहां से टिकट मांग रहे हैं। कांग्रेस का कहना है कि ये सीट परंपरागत रूप से उसके पास रही है।
शिवसेना-कांग्रेस ने शरद पवार से संपर्क किया- रिपोर्ट
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस और शिवसेना (UBT) के नेताओं ने गठबंधन में मतभेदों को सुलझाने के लिए अब शरद पवार से संपर्क किया है। शिवसेना (UBT) के नेता अनिल परब और आदित्य ठाकरे ने मुंबई के वाईबी चव्हाण सेंटर में शरद से मुलाकात भी की है। आदित्य ने कहा कि घोषणापत्र के कुछ मुद्दों पर चर्चा के लिए वह शरद पवार से मिलने आए थे। कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेता भी शरद के संपर्क में हैं।
उद्धव ठाकरे ने बुलाई आपातकालीन बैठक
बैठकों पर सहमति न बनने के बाद उद्धव ने मातोश्री में आपातकालीन बैठक बुलाई है। इसमें संजय राऊत, विनायक राऊत, अरविंद सावंत, सुभाष देसाई, मिलिंद नार्वेकर, राजन विखरे और वैभव नाइक समेत कई नेता शामिल हुए। रिपोर्ट के मुताबिक, उद्धव कांग्रेस के रवैये से नाराज बताए जा रहे हैं और उन्होंने कांग्रेस आलाकमान को संदेश भी भेजा है। इसके बाद महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता नसीम खान शरद से मिलने पहुंचे हैं।
महाराष्ट्र में कब होना है चुनाव?
महाराष्ट्र में 22 अक्टूबर को चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर होगी। 4 नवंबर तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे और 20 नवंबर को मतदान होगा। राज्य में इस बार कुल 9.63 करोड़ मतदाता होंगे, जिनमें 4.97 करोड़ पुरुष और 4.66 करोड़ महिला मतदाता होंगी। 20.93 लाख पहली बार मतदान करेंगे। राज्य में कुल 1,00,186 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।