Page Loader
महाराष्ट्र: पुणे में हादसे का शिकार हुआ हेलीकॉप्टर, 3 की मौत
महाराष्ट्र के पुणे में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त (तस्वीर: एक्स/@Pritampurohit31)

महाराष्ट्र: पुणे में हादसे का शिकार हुआ हेलीकॉप्टर, 3 की मौत

लेखन गजेंद्र
Oct 02, 2024
09:20 am

क्या है खबर?

महाराष्ट्र के पुणे में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार 3 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 2 पायलट और 1 इंजीनियर शामिल है। हिंजेवाड़ी पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक कन्हैया थोरात ने बताया कि जिले के बावधन इलाके के पहाड़ी इलाके में सुबह 6:45 बजे एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पुलिस ने बताया कि आग लगे होने के कारण यह पता नहीं चल पाया है कि यह हेलीकॉप्टर किसका था।

हादसा

हेलीकॉप्टर में सवार थे 2 पायलट और 1 इंजीनियर

हेलीकॉप्टर ने ऑक्सफोर्ड गोल्फ क्लब के हेलीपैड से उड़ान भरी थी और जुहू जा रहा था। इलाके में घना कोहरा होने के कारण हेलीपैड से 20 एनएम की दूरी पर हादसा हुआ। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, हेरिटेज एविएशन का VT-EVV पंजीकरण वाला अगस्ता 109 हेलीकॉप्टर में कोई यात्री नहीं था। विमान में सवार चालक दल के 3 सदस्य घायल हैं। हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले पायलट की पहचान कैप्टन पिल्लई और कैप्टन परमजीत के रूप में हुई है।

ट्विटर पोस्ट

पुणे में हेलीकॉप्टर हादसा