Page Loader
खारघर हादसा: उद्धव गुट ने राज्यपाल से की मुलाकात, गैर-इरादतन हत्या का केस चलाने की मांग
महाराष्ट्र के खारघर में 14 लोगों की मौत के मामले में उद्धव ठाकरे के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात की (तस्वीर: ट्विटर/@ShivsenaUBT)

खारघर हादसा: उद्धव गुट ने राज्यपाल से की मुलाकात, गैर-इरादतन हत्या का केस चलाने की मांग

लेखन गजेंद्र
Apr 24, 2023
06:22 pm

क्या है खबर?

महाराष्ट्र के खारघर में पुरस्कार वितरण के दौरान 14 लोगों की भीषण गर्मी से हुई मौत के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के गुट के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की। उन्होंने राज्यपाल को एक पत्र सौंपते हुए घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर गैर-इरादतन हत्या का मामला चलाने और निष्पक्ष जांच की मांग की। शिवसेना (उद्धव) की ओर से बताया गया कि राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल को मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है।

मांग

क्या है मामला?

कुछ दिन पहले प्रदेश सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने खारघर में महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार के वितरण के लिए समारोह आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ-साथ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे। यहां भीषण गर्मी से 14 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया था।

ट्विटर पोस्ट

राज्यपाल को पत्र सौंपता उद्धव ठाकरे का प्रतिनिधिमंडल