गुजरात विधानसभा चुनाव: पहली बार देखनें को मिलेंगी ये चीजें, चुनाव आयोग ने बनाई योजना
चुनाव आयोग ने गुरुवार को गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसके तहत राज्य में दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर को और दूसरे चरण का 5 दिसंबर को होगा। इसके बाद 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के साथ नतीजों का ऐलान किया जाएगा। इस दौरान आयोग ने कुछ नई पहलों की भी घोषणा की है। ऐसे में आइए जानते हैं इस बार चुनाव में क्या-क्या नई चीजें देखने को मिलेंगी।
पहली बार वोट डालने वालों के लिए समर्पित मतदान केंद्र
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि पहली बार गुजरात चुनाव में पहली बार वोट डालने वाले मतदातओं के लिए समर्पित मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। इसके तहत सभी जिलों में एक-एक मतदान केंद्र बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन केंद्रों के संचालन के लिए भी सबसे कम उम्र के कर्मचारियों को ही तैनात किया जाएगा। इसका उद्देश्य युवाओं को यह बताना है कि उन्हें न केवल मतदान करना है, बल्कि चुनाव प्रक्रिया के प्रबंधन में भी भूमिका निभानी है।
गुजरात चुनाव में पहली बार वोट डालेंगे 3.23 लाख युवा मतदाता
चुनाव आयोग के अनुसार, गुजरात चुनाव में इस बार कुल 4,90,89,765 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें से 3,23,422 युवा पहली बार मतदान करेंगे। आयोग ने इस बार 1 जनवरी, 2022 तक 18 साल के हुए युवाओं को मतदान करने का मौका दिया है। इससे युवाओं की संख्या में इजाफा हुआ है। इसी तरह कुल मतदाताओं में 2,53,36,610 पुरुष और 2,37,51,738 महिला मतदाता पंजीकृत हैं। इसके अलावा 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता भी शामिल किए गए हैं।
शिपिंग कंटेनर में बनाया जाएगा मतदान केंद्र
आयोग के अनुसार, गुजरात में मतदान को बढ़ावा देने और मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने को पहली बार शिपिंग कंटेनर में भी मतदान केंद्र बनाने का निर्णय किया है। यह मतदान केंद्र भरूच के आलियाबेट में बनया जाएगा। इस गांव में कुल 217 मतदाता है और उन्हें अब तक मतदान के लिए 217 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था। ऐसे में अधिकतर मतदाता परेशानी से बचने के लिए मतदान ही नहीं करते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
एक मतदाता के लिए भी बनाया जाएगा मतदान केंद्र
आयोग ने बताया कि गुजरात चुनाव में इस बार जाफराबाद शहर के पास अरब सागर में स्थित एक द्वीप पर भी मतदान केंद्र बनाया जाएगा। बड़ी बात यह है कि इस द्वीप पर केवल एक ही मतदाता पंजीकृत है। आयोग ने कहा कि प्रशासन ने कई बार उसे पास के मतदान केंद्र पर लाने का प्रयास किया, लेकिन वह तैयार नहीं हुआ। ऐसे में इस बार उसके मतदान के लिए 15 कर्मचारियों की टीम का एक केंद्र वहीं बनाया जाएगा।
'रेड लाइट' क्षेत्रों में पहुंच की तैयारी
चुनाव आयुक्त कुमार ने बताया कि मतदान बढ़ाने के लिए खास प्रयास किए जाएंगे। इस बार रेड लाइट क्षेत्रों में भी पहुंच बनाई गई है और दिव्यांग, ट्रांसजेंडर के साथ यौनकर्मियों के अधिकतम नामांकन का लक्ष्य रख गया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (NACO) के साथ मिलकर यौनकर्मियों का अधिकतम नामांकन सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया है। वह रेड लाइट क्षेत्रों के लोगों को भी प्रतिनिधित्व देने के लिए संकल्पित है।
क्या है गुजरात विधानसभा चुनाव का पूरा कार्यक्रम?
गुजरात विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम के अनुसार, दोनों चरणों के लिए क्रमश: 5 और 10 नंवबर नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। पहले चरण के लिए नामांकन करने की आखिरी तारीख 14 नवंबर होगी और दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर होगी। पहले चरण के नामांकनों की जांच 15 नवंबर और दूसरे चरण की जांच 18 नवंबर को होगी। इसी तरह पहले चरण के उम्मीदवार 17 नवंबर और दूसरे चरण के उम्मीदवार 22 नवंबर तक नामांकन वापस ले सकेंगे।