Page Loader
वोटर ID कार्ड के लिए इस तरह करें अप्लाई, यह है आसान प्रक्रिया
वोटर ID कार्ड के लिए इस तरह करें अप्लाई

वोटर ID कार्ड के लिए इस तरह करें अप्लाई, यह है आसान प्रक्रिया

Feb 10, 2022
11:30 pm

क्या है खबर?

देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है और जल्द ही उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में वोट डाले जाएंगे। ऐसे में अगर आपके पास वोटर ID कार्ड नहीं होगा, तो आप मतदान में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। मतदान में हिस्सा लेने के लिए आपको वोटर ID कार्ड के लिए अप्लाई करना पड़ेगा। आइए जानते हैं कि वोटर ID कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करते हैं।

जानकारी

वोटर ID कार्ड का क्या महत्व है?

देश में वोटर ID कार्ड का इस्तेमाल चुनाव के दौरान किया जाता है, जिसमें अपना मत देकर सरकार को चुनने का मौका मिलता है। लोकतंत्र के इस पर्व में वोटर ID कार्ड का बहुत बड़ा महत्व होता है। अगर आपकी उम्र 18 साल या इसके ऊपर है तो आप इस पर्व में हिस्सा ले सकते हैं। इस बार इन पांच राज्यों के चुनाव में 18.34 करोड़ मतदाता वोटर ID कार्ड की मदद से प्रतिनिधियों का भविष्य तय करने वाले हैं।

दस्तावेज

वोटर ID कार्ड के लिए इन दस्तावेजों को रखें तैयार

वोटर ID कार्ड पाने से पहले आपको इन दस्तावेजों को तैयार करना पड़ेगा, ताकि किसी भी तरह की समस्या न हो। पहचान पत्र के रूप में आप आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, जन्म प्रमाण पत्र और हाईस्कूल की मार्कशीट का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं एड्रेस प्रूफ के रूप में आप राशन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस और बिजली का बिल या टेलीफोन बिल का इस्तेमाल कर सकते हैँ। इसके अलावा अपनी पासपोर्ट साइज फोटो भी रख लें।

प्रक्रिया

वोटर ID कार्ड के लिए इस तरह करें अप्लाई

वोटर ID कार्ड पाने के लिए आपको सबसे पहले चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.nvsp.in पर जाना पड़ेगा। पोर्टल पर लॉग इन प्रक्रिया को पूरा करें। इसके बाद रजिस्टर एज ए न्यू इलेक्टर/वोटर को चुनें। इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए अपनी जानकारी को भरें। पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ के लिए दस्तावेज अपलोड करें। प्रक्रिया पूरी करने के बाद सबमिट वाले बटन को दबाएं। इस प्रक्रिया के बाद वोटर ID कार्ड का आवेदन पूरा हो जाएगा।

जानकारी

वोटर ID कार्ड पाने का ऑफलाइन तरीका

ऑफलाइन वोटर ID कार्ड पाने के लिए आपको निकटतम निर्वाचन कार्यालय जाना पड़ेगा। वहां से आपको नए वोटर कार्ड के लिए फॉर्म लेना पड़ेगा। फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को भरें और जरूरी दस्तावेज के साथ जमा कर दें।

समय

करीब एक महीने में मिलता है वोटर ID कार्ड

वोटर ID कार्ड आवेदन के बाद आपको एक ट्रैकिंग ID भी दी जाती है, इस सुविधा के लिए जरिए आप पता लगा सकते हैं प्रक्रिया कहां तक पहुंची। आपको बता दें कि आवेदन करने के बाद वोटर ID कार्ड आने में करीब एक महीने का समय लग जाता है। वोटर ID कार्ड के लिए आपसे किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाता है, यह सीधे आपके घर आता है।