
पंजाब: अमृतसर के पास ड्रोन से फेंके गए नशीले पदार्थ, तलाशी अभियान शुरू
क्या है खबर?
पंजाब के अमृतसर में मंगलवार देर रात ड्रोन के जरिये नशीले पदार्थ फेंके गए हैं।
सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने ड्रोन पर गोलीबारी भी की, लेकिन यह बचकर पाकिस्तान की तरफ उड़ने में कामयाब रहा।
ये नशीले पदार्थ अजनाला तहसील के तहत आने वाली पंजग्रहियां सीमा चौकी के पास फेंके गए थे।
गौरतलब है कि पंजाब में पहले भी पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के जरिये हथियार और नशीले पदार्थ गिराने के मामले सामने आए हैं।
जांच
BSF ने शुरू किया तलाशी अभियान
जानकारी के अनुसार, ड्रोन की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिलने के तुरंत बाद BSF ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी के दौरान दो जगहों पर पीले रंग के पैकेट मिले हैं, जिनमें ड्रग्स हो सकती हैं।
आतंकी गतिविधियों की आशंका के चलते इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और BSF ने तलाशी अभियान का दायरा बढ़ाया है। विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य में सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही अलर्ट पर हैं।
पुरानी घटना
दिसंबर में मार गिराया गया था ड्रोन
इससे पहले दिसंबर में फिरोजपुर सेक्टर में वान सीमा चौकी के पास BSF ने एक ड्रोन को मार गिराया था।
यह पाकिस्तान से भारत की तरफ आ रहा था, तभी अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग 300 मीटर और बाड़ से करीब 150 मीटर की दूरी पर इसे नष्ट कर दिया गया था।
बता दें कि पिछले कुछ समय से पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के जरिये हथियार और नशे की आपूर्ति के प्रयास हो रहे हैं।
अमृतसर
अगस्त में फेंके थे IED और दूसरे हथियार
पिछले साल अगस्त में पुलिस ने ड्रोन के जरिये फेंके गए IED और दूसरे हथियारों को बरामद किया था।
पुलिस ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से आए संदिग्ध ड्रोन ने अमृतसर जिले के डालेका गांव के पास विस्फोटकों से भरा एक टिफिन फेंका था। एक ग्रामीण ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
तलाशी लेने पर पता चला कि टिफिन में IED, ग्रेनेड और दूसरे हथियार थे। हालांकि, BSF के जवान इस ड्रोन का पता नहीं लगा पाए थे।
पंजाब
ड्रोन के जरिये बढ़ी है हथियारों और ड्रग्स की आपूर्ति
बीते कई महीनों से पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के जरिये हथियारों, हेरोइन और दूसरे नशीली चीजों की आपूर्ति बढ़ी है।
बीते महीने फिरोजपुर के हुसैनीवाला के पास ड्रोन दिखाई दिए थे। BSF ने फायरिंग कर इन्हें खदेड़ा था।
इससे पहले गुरदासपुर में भारत और पाकिस्तान की सीमा के पास हेरोइन और हथियारों की खेप पकड़ी गई थी। ड्रोन गतिविधियों में इजाफा के बाद BSF ने पेट्रोलिंग बढ़ाई है और पुलिस भी मुस्तैद हुई है।