मानसून सत्र: वापस लिया गया कांग्रेस के चार लोकसभा सांसदों का निलंबन
विपक्षी पार्टियों के हंगामे के बाद पिछले हफ्ते लोकसभा से निलंबित किए गए कांग्रेस के चार सांसदों का निलंबन वापस ले लिया गया है। मणिकम टैगोर, राम्या हरिदास, जोथिमनी और टीएन प्रतापन को 25 जुलाई को महंगाई पर प्रदर्शन के कारण पूरे मानसून सत्र के लिए लोकसभा से निलंबित किया गया था। उनका निलंबन वापस होने के बाद सदन की कार्यवाही पटरी पर आ गई है और अभी महंगाई और बढ़ती कीमतों पर चर्चा हो रही है।
दो बार स्थगित करनी पड़ी लोकसभा की कार्यवाही
आज संसद में दोनों सदनों के अंदर और बाहर जमकर हंगामा हुआ। हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को शुरू होते ही स्थगित करना पड़ा। विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के कारण लोकसभा की कार्यवाही तो दो बार स्थगित करनी पड़ी। इससे नाराज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभी पार्टियों के प्रमुख सांसदों की बैठक बुलाई और गतिरोध तोड़ने को कहा। इस बैठक के बाद ही सरकार ने कांग्रेस सांसदों का निलंबन वापस लेने का प्रस्ताव पेश किया।
राज्यसभा में संजय राउत की गिरफ्तारी पर हंगामा
राज्यसभा की बात करें तो यहां शिवसेना के सांसदों ने अपने सांसद और वरिष्ठ नेता संजय राउत की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया। पार्टी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कार्यवाही रोकने का नोटिस देते हुए 'केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग' पर चर्चा की मांग की। संजय राउत को पात्रा चॉल भूमि घोटाले में गिरफ्तार किया गया है और अभी वह प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हिरासत में हैं। उन्हें मोदी सरकार का कट्टर आलोचक माना जाता है।
वामपंथी पार्टियों और भाजपा के सांसदों ने भी किया प्रदर्शन
सदन के बाहर प्रदर्शन की बात करें तो वामपंथी पार्टियों के सांसदों ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) को कमजोर करने के खिलाफ संसद परिसर में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया। तख्ती लेकर आए इन सांसदों ने मनरेगा मजदूरों की दिहाड़ी बढ़ाने की मांग की। सत्तारूढ़ भाजपा के सांसदों ने भी गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया और शिक्षक भर्ती में घोटाले के लिए बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का इस्तीफा मांगा।
सत्र शुरू होने के बाद से ही महंगाई पर चर्चा की मांग कर रहा है विपक्ष
बता दें कि 18 जुलाई को मानसून सत्र शुरू होने के बाद से ही विपक्ष सरकार से बढ़ती महंगाई और खाने के सामानों पर GST जैसे मुद्दों पर चर्चा की मांग कर रहा है। विपक्षी सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद आकर इन मुद्दों पर बयान देने की मांग भी की है। मुद्दे पर हंगामे के कारण लोकसभा के साथ-साथ राज्यसभा से भी 19 विपक्षी सांसदों को निलंबित किया गया था।