कल से शुरू होगा संसद का मानसून सत्र, कोरोना के चलते नहीं होगी सर्वदलीय बैठक
कोरोना वायरस महामारी के बीच संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरू होगा। इस दौरान काफी चीजें बदली-बदली नजर आएंगी। इस बार संसद का मानसून सत्र बिना प्रश्नकाल के ही आयोजित किया गया। अब सामने आया है कि सत्र शुरू होने से पहले संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी सर्वदलीय बैठक भी नहीं बुलाएंगे। दो दशक में ऐसा पहली बार होगा कि जब संसद के किसी भी सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक नहीं बुलाई जाएगी।
संसद सत्र का एजेंडा तय करने के लिए बुलाई जाती है सर्वदलीय बैठक
बता दें कि संसद सत्र के शुरू होने से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई जाती है। इसमें संसद का अजेंडा और लक्ष्य निर्धारित किए जाते हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो पाएगा। हालांकि, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी बुलाई है। जिसमें संसद सत्र के एजेंडे पर चर्चा की जाएगी। बैठक में संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद मिश्रा, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और असुद्दीन ओवैसी शामिल होंगे।
सत्र से प्रश्नकाल हटाए जाने से नाराज है विपक्ष
बता दें कि मानसून सत्र में प्रश्नकाल के नहीं होने तथा शून्यकाल की अवधि कम होने को लेकर विपक्ष लगातार नाराजगी जता रहा है। 1 अक्टूबर तक चलने वाले इस सत्र में विपक्ष द्वारा भारत-चीन विवाद, कोरोना वायरस और अर्थव्यवस्था का मुद्दा उठाया जाना तय है। अब सरकार को तय करना है वह इन मुद्दों पर कैसे बहस कराती है। साल 2017 में सरकार ने देश की सुरक्षा का हवाला देकर डोकलाम पर चर्चा कराने से इनकार कर दिया था।
अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित कर दिया गया था पिछला सत्र
मार्च में कोरोना महामारी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन के ऐलान किया था। उससे कुछ दिन पहले ही संसद का सत्र अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित हुआ था। गलवान में हुई झड़प के बाद संसद का सत्र फिर से शुरू हो रहा है।
कोरोना वायरस की जांच के बाद ही मिलेगा सांसदों को प्रवेश
कोरोना वायरस महामारी के बीच आयोजित होने वाले इस सत्र को लेकर पहले ही सुरक्षा गाडइलाइंस जारी कर दी गई है। इसके तहत कोरोना की जांच कराने के बाद ही सांसदों को प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश से पहले थर्मल स्कि्रनिंग की जाएगी। लोकसभा अध्यक्ष ने बताया कि 257 सांसदों को मुख्य कक्ष में और 172 सांसदों को आगंतुकों की गैलरी में बैठाया जाएगा। 60 सदस्य राज्यसभा के मुख्य कक्ष में तथा 51 सदस्य राज्यसभा की गैलरी में बैठेंगे।
अलग-अलग पारियों में होगा लोकसभा और राज्यसभा का संचालन
लोकसभा का सत्र पहले दिन सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक चलेगा। इसके बाद अन्य दिन दोपहर 3 से शाम 7 बजे तक चलेगा। इसी तरह राज्यसभा का सत्र पहले दिन दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगा। इसके बाद प्रतिदिन सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगा। बीच के दो घंटे में संसद को सैनिटाइज किया जाएगा। कार्यवाही के बेहतर संचालन के लिए LED स्क्रीन लगाई जाएगी और उपस्थिति मोबाइल से होगी।
कार्यवाही के दौरान कम से कम किया जाएगा कागज का इस्तेमाल
लोकसभा अध्यक्ष के अनुसार शनिवार और रविवार को भी सत्र संचालित होगा। इसी तरह कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कार्यवाही में कागज का कम से कम इस्तेमाल किया जाएगा। सभी सदस्यों के लिए हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी। बता दें कि अब तक सात केंद्रीय मंत्री और दो दर्जन से ज्यादा सांसद कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। 785 सांसदों में करीब 200 की उम्र 65 साल से अधिक है।
देश में यह है कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 94,372 नए मामले आए और 1,114 मरीजों की मौत हुई। देश में कुल मामलों की संख्या 47,54,356 है, वहीं 78,586 की मौत हो चुकी है। इसी तरह सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 9,73,175 पर पहुंच गई है।