
पिछले साल 5 राज्यों ने राजनीतिक पार्टियों को दिया सबसे अधिक चंदा, जानिए सबसे आगे कौन
क्या है खबर?
देश के 5 राज्य राजनीतिक पार्टियों को चंदा देने में सबसे आगे हैं। इन राज्यों के 12,547 दानदाताओं ने 2023-24 में राजनीतिक पार्टियों को 2544.278 करोड़ रुपये का दान दिया है।
यह खुलासा चुनाव निगरानी संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की हालिया रिपोर्ट में हुआ है।
रिपोर्ट के मुताबिक, 2023-24 में सबसे अधिक चंदा भाजपा को मिला है, जो 2,243.947 करोड़ रुपये है। ये चंदा 8,358 दानदाताओं ने दिया है, जिसमें 20,000 या उससे अधिक की राशि शामिल है।
चंदा
कांग्रेस को कितना मिला चंदा?
राजनीतिक पार्टियों द्वारा चुनाव आयोग को सौंपी गई जानकारी में प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस को भाजपा के मुकाबले केवल 281.48 करोड़ रुपये का दान 1,994 दानदाताओं से मिला है।
भाजपा-कांग्रेस के अलावा अन्य राष्ट्रीय पार्टियों में शामिल आम आदमी पार्टी (AAP) को करीब 11 करोड़ रुपये, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) को 7.6 करोड़ रुपये, नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPEP) को 0.14 करोड़ रुपये का दान मिला।
राष्ट्रीय पार्टी बहुजन समाज पार्टी (BSP) को 20,000 से ऊपर को कोई दान नहीं मिला।
राज्य
दिल्ली चंदा देने में सबसे आगे
चुनाव आयोग को जो रिपोर्ट सौंपी गई है, उसे ADR ने पार्टियों द्वारा दिए गए पते के आधार पर राज्यों के अनुसार अलग-अलग किया है।
इससे पता चला कि दिल्ली ने राष्ट्रीय पार्टियों को 989.20 करोड़ रुपये का दान दिया है, जो सबसे अधिक है।
इसके बाद गुजरात से 404.512 करोड़, महाराष्ट्र से 334.079 करोड़, तमिलनाडु से 142.7 करोड़ और तेलंगाना से 112.9 करोड़ रुपये का दान मिला है।
अन्य 30 राज्यों ने 554.7 करोड़ रुपये का दान दिया है।
दान
किसे मिला सबसे अधिक कॉरपोरेट दान?
ADR के मुताबिक, राष्ट्रीय पार्टियों को 2023-24 में कॉरपोरेट दान के रूप में 2262.5 करोड़ रुपये का दान मिला है, जो कुल दान का 88.9 प्रतिशत है, जबकि व्यक्तिगत दान के रूप में 270.872 करोड़ रुपये मिले हैं।
वित्त वर्ष 2023-24 में भाजपा को कॉरपोरेट दान के रूप में 2064.58 करोड़ रुपये और व्यक्तिगत दान के रूप में 169.126 करोड़ रुपये मिले हैं।
बता दें कि भाजपा को अन्य 4 राष्ट्रीय पार्टियों से 6 गुना अधिक दान मिला है।