महाराष्ट्र के कांग्रेस विधायक ने चुनाव आयोग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का "कुत्ता" बताया
महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में भारी शिकस्त के बाद कांग्रेस नेतृत्व वाला महाविकास आघाडी (MVA) गठबंधन चुनाव आयोग पर हमलावर है। कांग्रेस लगातार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) पर सवाल उठा रही है। इस बीच शुक्रवार को कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य भाई जगताप ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कुत्ता बताया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग और सभी केंद्रीय एजेंसियां प्रधानमंत्री मोदी के घर के बाहर बैठती हैं।
क्या बोले विधायक भाई जगताप?
कांग्रेस विधायक ने समाचार एजेंसी IANS से कहा, "महाराष्ट्र में ऐसे नतीजे इनके (महायुति) काम की बदौलत नहीं है। 4 महीने पहले लोकसभा का निर्णय आया था, जो लोगों का था और अब अचानक ये सब चीजें सामने आई हैं। ये EVM का खेल है। इन पर बात होनी चाहिए। चुनाव आयोग तो कुत्ता है। कुत्ता बनकर नरेंद्र मोदी के बंगले के बाहर बैठते हैं। ये सारी एजेंसियां दुर्भाग्य से गलत काम कर रहे हैं।"