
'मेट्रो... इन दिनों': निर्माताओं ने दर्शकों को दिया खास तोहफा, 99 रुपये में देखें यह फिल्म
क्या है खबर?
सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर की म्यूजिकल रोमांटिक-ड्रामा फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' से निर्माताओं के साथ-साथ दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। 4 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म की कमाई हर गुजरते दिन के साथ घटती जा रही है। अब इस बीच निर्माताओं ने दर्शकों को बेहद खास तोहफा दिया है। दरअसल, फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' को आप केवल 99 रुपये में देख सकते हैं।
ऑफर
अनुराग बुस हैं फिल्म के निर्देशक
टी-सीरीज ने सोशल मीडिया पर 'मेट्रो... इन दिनों' का पोस्टर साझा करते हुए इस ऑफर की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, 'ब्लॉकबस्टर अनुभव, किफायती डील्स। 'मेट्रो... इन दिनो को सिर्फ 99 में पाएं।' हालांकि, यह ऑफर केवल 15 जुलाई के लिए ही सीमित है। 'मेट्रो... इन दिनों' में अनुपम खेर, पंकज त्रिपाठी, फातिमा सना शेख, कोंकणा सेन शर्मा, नीना गुप्ता और अली फजल ने भी अहम भूमिका निभाई है। इस फिल्म ने भारत में अब तक 39.65 करोड़ रुपये कमाए हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Blockbuster feels, pocket-friendly deals. Catch Metro In Dino at just ₹99! 🎬
— T-Series (@TSeries) July 15, 2025
Book your tickets now: https://t.co/NqfGzKCIpG
Catch your own story in cinemas now! #MetroInDino#AdityaRoyKapur @SaraAliKhan @AnupamPKher @Neenagupta001 @TripathiiPankaj @konkonas @alifazal9… pic.twitter.com/WzyMrHGGGu