
जम्मू-कश्मीर के डोडा में गहरी खाई में गिरा टेम्पो ट्रैवलर, 5 लोगों की मौत
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में मंगलवार सुबह एक टेम्पो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में 5 यात्रियों की मौत हुई है और 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा भरत-बागला मार्ग पर शहर से 20 किलोमीटर दूर हुआ है। बताया जा रहा है कि घटना के समय वाहन में लगभग 20 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि पहाड़ी क्षेत्र से गुजरते समय वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर खाई में लुढ़क गया।
घटना
घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद लोगों को खाई से निकालकर डोडा के सरकारी अस्पताल में भिजवाया गया। केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने घटना को लेकर एक्स पर जानकारी दी, "घायलों की मदद के लिए हरसंभव सहायता और चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है, उपायुक्त व्यक्तिगत रूप से पूरी प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं और मुझे नियमित रूप से जानकारी दे रहे हैं।"
ट्विटर पोस्ट
घटना के बाद घायलों को खाई से निकाला गया
जम्मू के डोडा में सवारियों को ले जा रही बस नीचे खाई में गिरी, कई लोगों के मारे जाने की आशंका।प्रशासन मौके पर, घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है ताकी समय पर इलाज हो सके। pic.twitter.com/Essn35j8X9
— ClearViewMedia (@ClearView_N) July 15, 2025