
नीतीश कुमार को बड़ा झटका, वक्फ विधेयक का समर्थन करने पर 15 नेताओं ने JDU छोड़ी
क्या है खबर?
संसद में वक्फ संशोधन विधेयक 2024 का समर्थन करने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अब जनता दल यूनाइटेड (JDU) से 15 और नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है।
सभी नेता मोतिहारी जिले के ढाका प्रखंड से आते हैं, जो एक बड़े मुस्लिम बहुल क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। सभी नेताओं ने विधेयक को लेकर पार्टी के रुख से नाराज होकर इस्तीफा दिया है।
इससे पहले 4 नेताओं ने पार्टी छोड़ी थी।
इस्तीफा
इस्तीफा देने वालों में कौन-कौन शामिल?
ढाका प्रखंड से इस्तीफा देने वालों में गौहर आलम प्रखंड अध्यक्ष युवा JDU, मोहम्मद मुर्तुजा कोषाध्यक्ष नगर परिषद, मो शब्बीर आलम प्रखंड उपाध्यक्ष युवा JDU, मौसिम आलम नगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, जफीर खान नगर सचिव, मोहम्मद आलम शहर महासचिव, मो. तुरफैन प्रखंड महासचिव युवा JDU, मो. मोती नगर उपाध्यक्ष, सुफैद अनवर करमावा पंचायत युवा अध्यक्ष, मुस्तफा कमाल युवा उपाध्यक्ष, फ़िरोज़ सिद्दीकी प्रखंड सचिव, सलाउद्दीन अंसारी नगर महासचिव, सलीम अंसारी शहर महासचिव, एकरामुल हक शहर सचिव, सगीर अहमद शहर सचिव हैं।
नाराजगी
ये भी दे चुके हैं इस्तीफा
वक्फ संशोधन विधेयक के मुद्दे पर पार्टी के 4 अन्य नेता भी इस्तीफा दे चुके हैं, जिसमें JDU अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव शाह नवाज मलिक भी शामिल थे।
बता दें कि बिहार में इसी साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में मुस्लिम नेताओं की नाराजगी पार्टी के लिए बड़ी मुश्किलें पैदा कर सकती हैं।
JDU का बिहार में जनाधार केवल हिंदू ही नहीं बल्कि मुस्लिमों और सभी जातियों में हैं।