कांग्रेस नेता भाई जगताप के खिलाफ शिकायत दर्ज, चुनाव आयोग को बताया था कुत्ता
महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता भाई जगताप चुनाव आयोग के खिलाफ की गई अपमानजन टिप्पणी को लेकर मुश्किलों में फंसते आ रहे हैं। जगताप ने शुक्रवार को चुनाव आयोग की तुलना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बंगले के बाहर बैठे रहने वाले कुत्ते से की थी। इसको लेकर शनिवार को भाजपा नेता किरीट सोमैया ने मुंबई पुलिस आयुक्त के समक्ष इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है और चुनाव आयोग को भी पत्र लिखा है। आइए पूरा मामला जानते हैं।
ऐसा अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा- सोमैया
सोमैया ने जगताप के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि एक संवैधानिक संस्था का ऐसा अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस और शिवसेना (UBT) मार्च 2025 में होने वाले स्थानीय निकाय मुंबई नगर निगम चुनाव से पहले डर के कारण चुनाव आयोग और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को निशाना बना रही हैं। कांग्रेस नेता जगताप का इस तरह का बयान पूरी तरह से अशोभनीय है।
जगताप ने क्या की थी टिप्पणी?
पिछले दिनों मीडिया से बातचीत में जगताप ने कहा था, "अगर लोकतांत्रिक व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं तो चुनाव आयोग को जवाब देना होगा। चुनाव आयोग और अन्य एजेंसियां कुत्ता बनकर प्रधानमंत्री मोदी के बंगले के बाहर बैठी रहती हैं।" सोमैया द्वारा शिकायत दर्ज कराने पर उन्होंने कहा, "ये वही किरीट सोमैया हैं न जो EVM के साथ घूमते थे और इसके खिलाफ बोलते थे। मुझे अपने बयान का कोई अफसोस नहीं है और मैं उस पर कायम हूं।"