MCD मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव लड़ेगी भाजपा, रेखा गुप्ता और कमल बागड़ी उम्मीदवार घोषित
अपने शुरुआती रूख से पलटते हुए भाजपा ने कहा है कि वह दिल्ली नगर निगम (MCD) के मेयर और डिप्टी मेयर पद का चुनाव लड़ेगी। बता दें कि 15 सालों तक MCD की सत्ता पर काबिज रही भाजपा को इस साल हुए चुनाव में बहुमत नहीं मिला है और मेयर पद के लिए उसकी राह कठिन लग रही है। इसे देखते हुए ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि भाजपा किसी निर्दलीय पार्षद को आगे कर सकती है।
भाजपा ने रेखा गुप्ता को बनाया उम्मीदवार
भाजपा ने सभी कयासों पर विराम लगाते हुए कहा है कि वह मेयर और डिप्टी मेयर के पदों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। पार्टी ने शालीमार बाग से पार्षद रेखा गुप्ता को मेयर और राम नगर वार्ड से पार्षद कमल बागड़ी को डिप्टी मेयर पद के लिए उम्मीदवार बनाया है। इन पदों पर नामांकन के लिए आज आखिरी दिन है और आखिरी मौके पर भाजपा ने आम आदमी पार्टी (AAP) की राह मुश्किल कर दी है।
भाजपा के लिए अपने दम पर चुनाव जीतना मुश्किल
चुनाव में भाजपा को 250 में से 104 सीटें मिली हैं और उसके लिए अपने उम्मीदवारों को खुद के दम पर जीताना बहुत मुश्किल है। इसलिए ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि वह किसी निर्दलीय पार्षद को आगे कर बाकी विपक्ष का समर्थन हासिल करना चाहती है। दिल्ली में AAP के चलते अपनी राजनीतिक जमीन गंवा चुकी कांग्रेस भी निर्दलीय पार्षदों का मेयर के लिए समर्थन कर सकती थी। हालांकि, अब इन कयासों पर विराम लग गया है।
AAP घोषित कर चुकी हैं अपने उम्मीदवार
AAP ने पूर्वी पटेल नगर (वार्ड 86) से पार्षद चुनी गईं शैली ओबरॉय को मेयर पद का उम्मीदवार बनाया है। वहीं, मटिया महल (वार्ड 76) के पार्षद आले मोहम्मद इकबाल को डिप्टी मेयर का उम्मीदवार बनाया गया है। बता दें कि MCD चुनाव में AAP ने 250 में से कुल 134 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं, भाजपा ने 104 जबकि कांग्रेस ने नौ सीटों पर जीत दर्ज की थी। AAP ने पहली बार MCD चुनाव जीता है।
अभी सिर्फ तीन महीने होगा मेयर का कार्यकाल
नए मेयर का चुनाव 6 जनवरी को होगा और उसका कार्यकाल महज तीन महीनों का होगा। दरअसल, MCD अधिनियम की धारा 35 के मुताबिक, दिल्ली के मेयर का कार्यकाल 1 अप्रैल से 31 मार्च तक होगा। अप्रैल में दोबारा मेयर पद के लिए चुनाव कराया जाएगा। बता दें मेयर चुनाव में चुने गए सभी 250 पार्षद, दिल्ली विधानसभा के 14 नामित विधायक और दिल्ली के सभी 10 सांसद (सात लोकसभा सांसद और तीन राज्यसभा सांसद) मतदान करेंगे।
तीनों नगर निगमों के एकीकरण के बाद हुआ था चुनाव
दिल्ली के तीनों नगर निगमों- दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (SDMC), उत्तरी दिल्ली नगर निगम (NDMC) और पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC), के एकीकरण के बाद पहली बार MCD के चुनाव हुए थे। केंद्र सरकार ने कानून के जरिए इन तीनों नगर निगमों का एकीकरण कर दिया था और परिसीमन के बाद सीटों की संख्या 272 से घटकर 250 रह गई थीं। इस एकीकरण के कारण पहले अप्रैल में होने वाले इन चुनावों में देरी हो गई थी।