दिल्ली: श्रद्धा हत्याकांड जैसा एक और मामला, मां-बेटे ने पति के कई टुकड़े कर फेंके
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड जैसा मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने बेटे के साथ मिलकर न केवल अपने पति की बेहरमी से हत्या की, बल्कि वारदात के बाद शव के 22 टुकड़े कर फ्रीज में रख दिए। इसके बाद महिला ने सभी टुकड़ों को आस-पास के इलाकों में फेंक दिया। शव के टुकड़ों से उठी दुर्गन्ध के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आरोपी महिला और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया।
नशे की गोलियां खिलाकर की पति की हत्या
दिल्ली पुलिस अपराध शाखा के अनुसार, मृतक पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर निवासी अंजन दास है। आरोपियों में उसकी पत्नी पूनम और बेटा दीपक शामिल है। PTI के अनुसार, पुलिस ने बताया कि वारदात से पहले पूनम ने अपने पति को नशे की गोलियां खिलाई। उसके बाद अपने बेटे के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों ने मिलकर शव के 22 टुकड़े कर दिए और उन्हें दुर्गन्ध से बचाने के लिए फ्रीज में रख दिया था।
कैसे हुआ वारदात का खुलासा?
पुलिस ने बताया कि मां और बेटे ने फ्रिज में रखे शव के टुकड़ों को रात में पास के ही रामलीला ग्राउंड में फेंकना शुरू कर दिया था। हालांकि, जब इन टुकड़ों से दुर्गन्ध आने लगी तो आसपास के लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करा दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव के टुकड़े बरामद किए और उनकी जांच कराई। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
CCTV फुटेज से पकड़ में आए आरोपी
पुलिस ने बताया कि आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू की गई और शव के टुकड़े मिलने वाली जगहों के पास वाले इलाकों में लगे CCTV कैमरों की फुटेज की जांच की। इसमें एक फुटेज में महिला और उसका बेटा नजर आ गया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस पर वह पहले तो पुलिस को गुमराह करते रहे, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर अपराध स्वीकार कर लिया।
यहां देखें वीडियो
पत्नी ने क्यों दिया वारदात को अंजाम?
पुलिस ने बताया कि अंजन के दूसरी महिलाओं के साथ नाजायज संबंध थे और उनसे परिवार काफी परेशान थे। इसी तरह अंजन नियमित रूप से शराब पीकर झगड़े भी करता था। पत्नी और बेटे ने कई बार उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन वो नहीं माने। इससे परेशान होकर पूनम ने अंजन को रास्ते से हटाने का निर्णय कर लिया और बेटे के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस वारदात में काम लिए हथियार बरामद करने में जुटी है।
आरोपियों ने अपनाया श्रद्धा हत्याकांड जैसा तरीका
इस घटना में आरोपियों ने श्रद्धा हत्याकांड जैसा तरीका अपनाया है। पुलिस ने अपनी 26 वर्षीय लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या के मामले में आफताब अमीन पूनावाला को गिरफ्तार किया था। जांच में पता चला कि आफताब ने शादी का दबाव बनाने पर मई में श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव के 35 टुकड़े कर फ्रीज में रख दिए। इन टुकड़ों को उसने 18 दिन तक अलग-अलग जगहों पर महरौली के जंगलों में फेंका था।