गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम: AAP के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी खंभालिया सीट से हारे
क्या है खबर?
गुजरात विधानसभा चुनाव की सबसे प्रमुख सीटों में शामिल द्वारका जिले की खंभालिया विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के मुख्यमंत्री पद के दावेदार इसुदान गढ़वी को हार का सामना करना पड़ा है।
भाजपा के मुलुभाई बेरा ने उन्हें 18,745 वोटों के बड़े अंतर से हराया है।
बता दें कि AAP ने जनता की राय के बाद गढ़वी को मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाया था, लेकिन भाजपा और कांग्रेस की टक्कर में वह अपेक्षा के अनुरूर प्रदर्शन नहीं कर पाए।
इतिहास
कैसा रहा है खंभालिया सीट का इतिहास?
खंभालिया विधानसभा सीट शुरू से भाजपा का गढ़ रही है। हालांकि, 2017 के चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमभाई अर्जनभाई मडाम ने भाजपा के कालूभाई नरेनभाई चावड़ा को 11,000 से अधिक वोटों से हराया था।
उससे पहले 2012 में भाजपा उम्मीदवार पूनमबेन मडाम ने 38,000 से अधिक, साल 2007 में भाजपा उम्मीदवार कंजारिया मेघजी दया ने 798, साल 2002 में भाजपा उम्मीदवार चावड़ा नारन ने 1,873 वोटों के करीबी अंतर से जीत हासिल की थी।