सत्येंद्र जैन को राहत नहीं, दिल्ली की अदालत ने खारिज की जमानत याचिका
क्या है खबर?
तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी (AAP) नेता सत्येंद्र जैन को राहत नहीं मिली है। दिल्ली की एक अदालत ने गुरुवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बंद जैन को जमानत देने से इनकार कर दिया है।
जैन के साथ-साथ मामले के सह-आरोपियों वैभव जैन और अंकुश जैन की जमानत याचिका भी रद्द हो गई है।
बता दें कि तिहाड़ जेल में ही बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने जैन पर पैसे देने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था।
गिरफ्तारी
मई में गिरफ्तार हुए थे जैन
मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में 30 मई को सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया गया था।
उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने परिजनों और रिश्तेदारों के साथ मिलकर 2011-12 में 11.78 करोड़ रुपये और 2015-16 में 4.63 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग के लिए चार फर्जी कंपनियां बनाई थीं।
जैन पर आय से अधिक संपत्ति का भी आरोप है और अप्रैल में उनकी 4.81 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई थी।
जानकारी
नए जज के सामने लगी थी याचिका
दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत के विशेष जज विकास ढुल ने जैन की याचिका खारिज की है।
इससे पहले इस मामले की सुनवाई जज गीतांजलि गोयल कर रही थीं। करीब 40 दिन की सुनवाई में कोर्ट ने एजेंसी से सख्त सवाल पूछे थे।
जमानत याचिका पर सुनवाई के आखिरी चरण में ED ने जज बदलने की मांग करते हुए कहा अदालत ने यह आरोप नहीं सुना कि स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए जैन हेल्थ रिपोर्ट्स को प्रभावित कर सकते हैं।
जानकारी
ED ने किया जमानत याचिका का विरोध
इसके बाद यह मामला विशेष जज विकास ढुल के पास चला गया। यहां ED ने हलफनामा दायर कर आरोप लगाया कि जैन जेल में शक्तियों का दुरुपयोग कर रहे हैं और उन्हें विशेष सुविधाएं मिल रही हैं।
दूसरी तरफ जैन के वकीलों ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि जज को पूर्वाग्रह से ग्रसित करने की कोशिश हो रही है।
आज हुई सुनवाई में ED ने जैन को जमानत देने का विरोध किया था।
आरोप
जैन पर लगा था जेल में शाही सुविधाएं लेने का आरोप
मामले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आरोप लगाया था कि जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन जांच को प्रभावित कर रहे हैं। एजेंसी ने CCTV फुटेज सौंपकर बताया था कि दिल्ली सरकार के जेल विभाग का प्रभार संभाल रहे जैन अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं और जेल के अंदर शाही जिंदगी जी रहे हैं।
आरोप सामने आने के बाद तिहाड़ जेल के अधीक्षक अजीत कुमार को सस्पेंड कर दिया गया था।
आरोप
चंद्रशेखर ने जैन पर क्या आरोप लगाए थे?
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली सरकार के मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सत्येंद्र जैन पर सुरक्षा राशि के रूप में 10 करोड़ रुपये देने को मजबूर करने का आरोप लगाया है।
सुकेश ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पत्र भेजकर मामले की जांच कराने की मांग की है।
हालांकि, AAP ने इन आरोपों को खारिज किया है।