LOADING...
दिल्ली: यूट्यूबर कपल पर वसूली का केस, हनी ट्रैप कर 80 लाख रुपये ऐंठने का आरोप
दिल्ली के यूट्यूबर कपल पर हनी ट्रैप करके वसूली करने का आरोप लगा

दिल्ली: यूट्यूबर कपल पर वसूली का केस, हनी ट्रैप कर 80 लाख रुपये ऐंठने का आरोप

Nov 27, 2022
12:32 pm

क्या है खबर?

दिल्ली में एक यूट्यूबर कपल के एक कारोबारी को हनी ट्रैप में फंसाकर 80 लाख रुपये वसूलने का मामला सामने आया है। कारोबारी का आरोप है कि कपल ने रेप के झूठे आरोप में फंसाने की धमकी देकर उससे ये पैस ऐंठे। पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर ली है, हालांकि आरोपी कपल को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है और उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।

मुलाकात

कुछ महीने पहले हुई थी कारोबारी और यूट्यूबर कपल की मुलाकात

गुरूग्राम के बादशाहपुर के रहने वाले कारोबारी दिनेश यादव ने अपनी शिकायत में बताया कि दिल्ली के शालीमार बाग की रहने वाली नामरा कादिर नामक यूट्यूबर से वह पहली बार कुछ महीने पहले सोहना रोड स्थित एक होटल में मिले थे। ये मुलाकात काम के सिलसिले में हुई थी और विराट उर्फ मनीष बेनीवाल नाम का शख्स भी कादिर के साथ आया था। दिनेश के अनुसार, मुलाकात के बाद उन्होंने कादिर को कारोबारी मकसद से 2.50 लाख रुपये दिए।

घटनाक्रम

पैसों का हिसाब मांगने पर कादिर ने किया प्रपोज

शिकायत के अनुसार, कुछ समय बाद जब दिनेश ने कादिर से पैसों और काम का हिसाब मांगा तो उसने दिनेश को शादी के लिए प्रपोज कर दिया। इसके बाद वो दोस्त बन गए और आपस में मिलने लगे। कुछ दिन बाद दिनेश और कादिर ने साथ रातें गुजारीं, जिनका विराट ने वीडियो बना लिया। कादिर और विराट इस वीडियो के जरिए कारोबारी को ब्लैकमेल कर रहे थे और उससे 80 लाख रुपये वसूल चुके थे।

Advertisement

धमकी

कादिर ने दिनेश को दी रेप के केस में फंसाने की धमकी

शिकायत के अनुसार, कादिर ने दिनेश को रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी थी। दिनेश की शिकायत के आधार पर गुरूग्राम पुलिस ने आरोपी कपल के खिलाफ सेक्टर 50 थाने में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 388 (डरा-धमका कर वसूली करना), धारा 328 (किसी को चोट पहुंचाना), धारा 406 (भरोसे का आपराधिक हनन) और धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत केस दर्ज किया है।

Advertisement

तलाश

कोर्ट के अग्रिम जमानत की याचिका खारिज करने के बाद कपल की तलाश तेज

मामले में FIR दर्ज करने के बाद पुलिस ने यूट्यूबर कपल को 10 अक्टूबर को नोटिस भेजा था, जिसके जवाब में कपल ने गुरूग्राम कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका डाल दी। हालांकि कोर्ट ने 18 नवंबर को इस याचिका को खारिज कर दिया और अब पुलिस कपल की तलाश में छापेमारी कर रही है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आरोपी कपल को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

प्रतिक्रिया

कादिर ने कारोबारी के आरोपों को किया खारिज

कादिर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को झूठा बताया है। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'दिनेश यादव झूठा है। अपने पैसे का गलत इस्तेमाल करके वो झूठी न्यूज फैला रहा है, जैसे कि उसने मुझे धमकी दी थी कि वो मेरा नाम बदनाम कर देगा और मेरा करियर खराब कर देगा।' उन्होंने कहा कि दिनेश ने उन्हें जो पैसे दिए, वो उनके साथ काम करने के दिए थे।

Advertisement