दिल्ली: 300 MCD डॉक्टरों ने दी सामूहिक इस्तीफे की धमकी, तीन महीने से नहीं मिली सैलरी
क्या है खबर?
दिल्ली के दो सरकारी अस्पतालों के लगभग 300 डॉक्टरों ने सैलरी न मिलने पर सामूहिक इस्तीफा देने की धमकी दी है। ये डॉक्टर कस्तूरबा अस्पताल और हिंदू राव अस्पताल से संबंध रखते हैं।
ये दोनों अस्पताल उत्तर दिल्ली नगर निगम (NDMC) के अंतर्गत आते हैं और उन्हें पिछले तीन महीने से सैलरी नहीं मिली है।
कस्तूरबा अस्पताल कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में मदद कर रहा है, वहीं हिंदू राव अस्पताल बच्चों और महिलाओं का इलाज करता है।
धमकी
दो अलग-अलग पत्रों में डॉक्टरों ने दी इस्तीफे की धमकी
बुधवार को दो अलग-अलग पत्र लिखकर कस्तूरबा अस्पताल और हिंदू राव अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन्स (RDA) ने अपनी ये मांग आगे रखी। कस्तूरबा के RDA में लगभग 100 और हिंदू राव के RDA में लगभग 200 डॉक्टर शामिल हैं।
डॉक्टरों ने लिखा है कि उन्हें पिछले तीन महीने से सैलरी नहीं मिली है और अगर उन्हें 16 जून तक उनकी बकाया सैलरी नहीं मिलती तो वे सामूहिक इस्तीफा दे देंगे।
चेतावनी
डॉक्टर बोले- हम पैसे के बिना काम नहीं कर सकते
कस्तूरबा अस्पताल RDA ने अपने पत्र में लिखा है, "हम पैसे के बिना काम नहीं कर सकते। अग्रिम मोर्चे पर तैनात होने के कारण हमें हमारी बकाया सैलरी जल्द से जल्द दी जानी चाहिए। हमें डर है कि हमें अगर 16 जून, 2020 तक सैलरी नहीं मिली तो हमें सामूहिक तौर पर इस्तीफा देना पड़ेगा।"
डॉक्टरों ने कहा कि वे अपनी और अपने परिवार की जान खतरे में डालकर कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में काम कर रहे हैं।
आरोप
डॉक्टर बोले- NDMC के फंड जारी नहीं करने के कारण हो रही देरी
डॉक्टरों ने ये पत्र NDMC प्रशासन और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दोनों को लिखा है। बता दें कि NDMC में भाजपा की सरकार है और कर्मचारियों को सैलरी न मिलने की समस्या यहां बार-बार आती रहती है।
डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें अस्पताल प्रशासन ने कहा है कि NDMC ने फंड जारी नहीं किए हैं और इसी कारण सैलरी के भुगतान में देरी हो रही है।
वहीं NDMC का कहना है कि उसे दिल्ली सरकार से फंड जारी नहीं हुआ।
जानकारी
आए दिन हड़ताल करते हैं NDMC के कर्मचारी
गौरतलब है कि पिछले तीन महीनों से वेतन न मिलने के कारण NDMC के अंतर्गत आने वाले स्वास्थ्यकर्मियों से लेकर डॉक्टरों तक सभी परेशान हैं। इसी कारण आए दिन निगम के कर्मचारियों की हड़ताल के मामले सामने आते रहते हैं।
स्थिति
दिल्ली में क्या है कोरोना वायरस की स्थिति?
दिल्ली में पिछले कई दिनों से 1,000 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं और 32,810 से अधिक लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है।
इनमें से 984 लोगों की मौत हुई है और हालिया दिनों में मौतों की संख्या में भी इजाफा हुआ है।
दिल्ली सरकार का कहना है कि देश में 30 जून तक एक लाख और 31 जुलाई तक कोरोना वायरस के 5.5 लाख मामले हो सकते हैं।