LOADING...
तेलंगाना: अमित शाह के मुस्लिम आरक्षण खत्म करने की बात पर भड़के ओवैसी, जानें पूरा मामला 
अमित शाह के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने किया पलटवार

तेलंगाना: अमित शाह के मुस्लिम आरक्षण खत्म करने की बात पर भड़के ओवैसी, जानें पूरा मामला 

Apr 24, 2023
11:58 am

क्या है खबर?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि यदि तेलंगाना में भाजपा की सरकार बनती है तो राज्य में मुसलमानों को दिए जाने वाले आरक्षण को खत्म कर दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (BRS) की सरकार में धर्म के आधार पर दिए जाने वाले आरक्षण असंवैधानिक हैं। मामले में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शाह पर पलटवार किया है।

बयान 

शाह ने क्या कहा था?

शाह ने तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले में चेवेल्ला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था, "तेलंगाना में एक बार भाजपा की सरकार बनने के बाद असंवैधानिक मुस्लिम आरक्षण को समाप्त कर दिया जाएगा। यह अधिकार अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) का है और उन्हें उनका अधिकार मिलेगा।" उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव मुसलमानों के लिए आरक्षण को 4 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत करना कहते हैं।

हमला 

शाह ने मुख्यमंत्री राव पर लगाया ओवैसी का एजेंडा चलाने का आरोप 

शाह ने कहा कि भाजपा मजलिस (AIMIM) से नहीं डरती है और तेलंगाना में भाजपा की सरकार ओवैसी की जगह जनता के लिए काम करेगी। शाह ने मुख्यमंत्री राव पर भी ओवैसी का एजेंडा चलाने का आरोप लगाते हुए कहा, "तेलंगाना सरकार ओवैसी की पार्टी को खुश करने के लिए जम्मू-कश्मीर का पूरा नक्शा तक नहीं दिखाती है। कार का स्टीयरिंग मजलिस और ओवैसी चलाते हैं।" बता दें कि मुख्यमंत्री राव की पार्टी BRS का चुनाव चिन्ह कार है।

Advertisement

पलटवार 

भाजपा के पास तेलंगाना के लिए कोई विजन नहीं- ओवैसी 

असदुद्दीन ओवैसी ने शाह पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि भाजपा के पास तेलंगाना में मुसलमानों के खिलाफ भड़काऊ बयान देने के अलावा कोई और विजन नहीं है और वह तेलंगाना के लोगों से नफरत करती है। ओवैसी ने आगे लिखा, 'अगर शाह SC, ST और OBC के लिए न्याय के प्रति गंभीर हैं तो उन्हें 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा को हटाने के लिए एक संवैधानिक संशोधन की पहल करनी चाहिए।'

Advertisement

आरक्षण 

कर्नाटक में मुस्लिम आरक्षण खत्म कर चुकी है भाजपा

कर्नाटक में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार ने विधानसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले OBC मुसलमानों के 4 प्रतिशत आरक्षण को खत्म कर वोक्कालिगा और लिंगायत समुदाय में 2-2 प्रतिशत बांटने की घोषणा की थी। आरक्षण की इस नई व्यवस्था के बाद लिंगायत समुदाय का आरक्षण 5 प्रतिशत की जगह 7 प्रतिशत हो गया था, जबकि वोक्कालिगा समुदाय का आरक्षण 4 प्रतिशत से बढ़कर 6 प्रतिशत हो गया था। फिलहाल इस फैसले पर कोर्ट से रोक लगी हुई है।

चुनाव 

तेलंगाना में दिसंबर में होने हैं विधानसभा चुनाव

तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों के लिए इस साल दिसंबर में चुनाव होने हैं। वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनावों में BRS (तब तेलंगाना राष्ट्र समिति) ने कुल 119 विधानसभा सीटों में से 88 सीटों पर जीत दर्ज करते हुए करीब 46.9 प्रतिशत मत प्राप्त किए थे। दूसरे नंबर पर कांग्रेस ने 19 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि AIMIM ने 7 सीटें जीती थीं। भाजपा मात्र एक सीट जीतने में कामयाब हो पाई थी।

Advertisement