
इजरायली सेना ने दमिश्क में सीरियाई सेना के मुख्यालय पर बमबारी की, क्या है कारण?
क्या है खबर?
इजरायल की सेना ने बुधवार को सीरिया की राजधानी दमिश्क में सीरियाई सेना के मुख्यालय को निशाना बनाकर बमबारी की। बम मुख्यालय के प्रवेश द्वार पर गिराए गए थे। यह लगातार तीसरा दिन है, जब इजरायली सेना सीरिया के सरकारी ठिकानों पर हमला कर रही है। इससे पहले इजरायली ड्रोनों ने स्वेदा शहर को निशाना बनाया था, जिसमें कई नागरिक घायल हुए थे। बता दें कि स्वेदा शहर में स्थानीय बेडौइन कबीलों और ड्रूज समुदाय के बीच झड़प हुई है।
ट्विटर पोस्ट
सीरियाई सेना मुख्यालय के बाहर गोलीबारी की आवाज
#Breaking: Gunfire in Damascus at MoD
— Osama Bin Javaid (@osamabinjavaid) July 16, 2025
Two people wounded as Israeli army attacked the entrance of Syrian ministry of Defence building in the capital of Syria.
Israeli media says the army attacked Damascus — in a message directed at the Shara govt regarding the events in Sweida https://t.co/VUz7tSRyqd pic.twitter.com/bAPg7TCqpy
हमला
इजरायली सेना ने कहा- हर परिस्थिति के लिए तैयार
दमिश्क में बमबारी के बाद इजरायली सेना ने एक्स पर लिखा, 'इजरायली सेना ने सीरिया के दमिश्क क्षेत्र में सीरियाई शासन के सैन्य मुख्यालय के प्रवेश द्वार पर हमला किया। सेना दक्षिणी सीरिया में ड्रूज़ नागरिकों के विरुद्ध घटनाक्रम और शासन की कार्रवाइयों पर नजर रखे हुए है। राजनीतिक क्षेत्र से प्राप्त निर्देशों के अनुसार, सेना इस क्षेत्र में हमले कर रहा है और विभिन्न परिस्थितियों के लिए तैयार है।'
हमला
इजरायल ने क्यों किया सेना मुख्यालय पर हमला?
इजरायली हमला स्वैदा में ड्रूज समुदाय की सुरक्षा के नाम पर हैं। यह समुदाय सीरिया में अल्पसंख्यक है और इजरायल में भी इनकी आबादी है। इजरायल इनको सामरिक सहयोगी मानता है। स्वैदा में ड्रूज और बेडौइन जनजातियों के बीच हिंसक संघर्ष चल रहा है, जिसमें सीरियाई सेना कूद गई। इसके बाद सीरियाई सरकार पर ड्रूज पर अत्याचार का आरोप लगा। इजरायल-सीरिया के बीच ड्रूज मुद्दे को लेकर मंगलवार को समझौता हुआ था, लेकिन बुधवार को इजरायल ने हमला कर दिया।