
पेगासस से जुड़े आरोप पर बोले अमित शाह- इससे जुड़े तथ्य हैं तो सामने रखें
क्या है खबर?
लोकसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान पेगासस से जुड़ा मुद्दा एक फिर उठा। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई द्वारा लगाए गए आरोप पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आपत्ति जताई।
शाह ने कहा कि अगर उनके पास इससे जुड़े तथ्य हैं तो उसे पटल पर रखना चाहिए। यह सदन गंभीरता से चर्चा के लिए है, स्वच्छंद राजनीतिक आरोपों के लिए नहीं।
सदन में मादक पदार्थ के दुरुपयोग की समस्या और सरकार द्वारा उठाए कदम पर चर्चा चल रही थी।
बहस
गृहमंत्री ने कहा- अगर तथ्य है तो सामने रखें
दरअसल, मादक पदार्थ की समस्या पर चर्चा करते समय सांसद गोगोई ने कहा, "सरकार निगरानी की बात करती है, लेकिन आप इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं। आप हमारे ऊपर जासूसी करते हैं, मोबाइल में पेगासस लगा देते हैं। लेकिन आपने पेगासस से कितने माफिया को पकड़ा।"
सांसद की इसी टिप्पणी पर शाह ने आपत्ति जताई और इसे गंभीर आरोप बताते हुए तथ्य को पटल पर रखने को कहा।
बता दें, पेगासस जासूसी मामला जुलाई, 2021 में शुरू हुआ था।