
असदुद्दीन ओवैसी ने ठुकराई Z श्रेणी की सुरक्षा, कहा- मैं मौत से नहीं डरता
क्या है खबर?
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर गुरुवार को उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में हुई फायरिंग का विवाद बढ़ता ही जा रहा है।
गृह मंत्रालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार को उन्हें Z श्रेणी की सुरक्षा देने का निर्णय किया था, लेकिन शाम को ओवैसी ने लोकसभा में यह कहते हुए ठुकरा दिया कि उन्हें मौत से डर नहीं लगता और वह 'A' श्रेणी का नागरिक बनना चाहते हैं।
पृष्ठभूमि
छिजारसी टोल प्लाज पर हुआ था ओवैसी की कार पर हमला
ओवैसी गुरुवार को मेरठ में चुनाव प्रचार कर दिल्ली लौट रहे थे। उसी दौरान छिजारसी टोल प्लाजा पर उनकी कार पर हमला हुआ था।
उन्होंने ट्वीट किया था, 'कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियां चलाई गयी। चार राउंड फ़ायर हुए। तीन-चार लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गई, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहां से निकल गया। हम सब महफ़ूज़ हैं। अलहमदु'लिलाह।'
सुरक्षा
गृह मंत्रालय ने किया था Z श्रेणी की सुरक्षा देने का निर्णय
मामले की समीक्षा के बाद गृह मंत्रालय ने ओवैसी को Z श्रेणी की सुरक्षा देने का निर्णय किया था।
इसके तहत उनकी सुरक्षा में चार से छह NSG कमांडो सहित CRPF और दिल्ली पुलिस के कुल 22 जवान तैनात होते।
इस श्रेणी की सुरक्षा में एस्कॉर्ट कार भी होती और कमांडो के पास सब मशीनगन और आधुनिक संचार के साधन होते।
इस श्रेणी की सुरक्षा में तैनात कमांडो मार्शल ऑर्ट जानते हैं जो बिना हथियार के भी लड़ सकते हैं।
खारिज
ओवैसी ने ठुकराई Z श्रेणी की सुरक्षा
लोकसभा में प्रश्नकाल के बाद मामले पर बोलते हुए ओवैसी ने सरकार पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा, "मैं मौत से नहीं डरता। मुझे Z श्रेणी की सुरक्षा नहीं चाहिए, मैं इसे ठुकराता हूं। हमें 'A' श्रेणी का नागरिक बनाइए। मैं चुप नहीं रहूंगा। कृपया न्याय करें...उन पर (हमलावरों पर) UAPA के तहत मामला दर्ज किया जाए। सरकार से अपील है कि वह देश में फैली नफरत और कट्टरता को खत्म करने का प्रयास करें।"
सवाल
हमलावरों के खिलाफ क्यों नहीं लगाया गया UAPA- ओवैसी
आवैसी ने कहा, "आखिर हमलावरों के खिलाफ UAPA क्यों नहीं लगाया गया? मैंने 6 फीट करीब से गोलियां देखी हैं। हो सकता है कि कल मैं न बोल पाऊं। मेरे बारे में हरिद्वार, रायपुर और इलाहाबाद में क्या-क्या नहीं कहा गया।"
उन्होंने कहा, "मुझे Z श्रेणी की सुरक्षा नहीं चाहिए। मैं आजाद जिंदगी चाहता हूं। मैं घुटन के साथ नहीं रहना चाहता। मैं अपनी आवाज गरीबों के लिए उठाना चाहता हूं। मेरी जान तब बचेगी, जब गरीब की जिंदगी बचेगी।"
बयान
"मौत तो सबकी आनी है"
ओवैसी ने कहा, "मैं उत्तर प्रदेश चुनाव में प्रचार बंद नहीं करूंगा। मौत सबकी आनी है, लेकिन मैं गोली चलाने वालों से डरने वाला नही हूं। जब पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक हुई तो मैंने ही सबसे पहले इस मामले में बोला था।"
कार्रवाई
पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
इस मामले में हापुड़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्हें शुक्रवार को कोर्ट से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में दुरियाई निवासी सचिन और सापला बेगमपुर निवासी शुभम को गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो पिस्टल और कार बरामद की गई है। दोनों के खिलाफ थाना पिलखुवा में मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी
मामले में सोमवार को विस्तृत जवाब देंगे गृह मंत्री
इस पूरे मामले में विवाद बढ़ने के बाद अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसकी पूरी तथ्यात्मक रिपोर्ट मंगवाई है। इसका अध्ययन करने के बाद वह सोमवार को लोकसभा में मामले में विस्तृत जवाब देंगे और सरकार का रुख स्पष्ट करेंगे।