नीतीश कुमार आज ममता बनर्जी और अखिलेश यादव से मिलेंगे, विपक्षी एकता पर होगी बात
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकता के लिए सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे। नीतीश दोपहर 12ः00 बजे पटना से रवाना होकर पहले कोलकाता पहुंचेंगे। यहां सचिवालय नबन्ना में वह दोपहर 2ः00 के आसपास तृणमूल कांग्रेस (TMC) की प्रमुख बनर्जी से मिलेंगे। इसके बाद नीतीश लखनऊ रवाना होंगे और शाम तक समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव से मिलेंगे।
तेजस्वी और लल्लन कुमार होंगे साथ
नीतीश के साथ मुलाकात के दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव और JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष लल्लन सिंह भी मौजूद रहेंगे। बता दें, सपा और TMC को विपक्षी एकता के लिए मनाना नीतीश के लिए काफी कठिन होगा क्योंकि पहले ही दोनों पार्टियों के प्रमुखों ने कांग्रेस को लेकर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी थी। पिछले महीने ममता ने अखिलेश और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ ऐसी ही मुलाकात की थी।