
हैदराबाद: इलेक्ट्रिक स्कूटर के शोरूम में भीषण आग, आठ लोगों की मौत
क्या है खबर?
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के सिकंदराबाद में सोमवार रात को इलेक्ट्रिक स्कूटर के शोरूम में आग लगने से आठ लोगों की मौत हो गई।
ज्यादातर पीड़ितों की मौत धुएं के कारण दम घुटने से हुई। कई लोग अपनी जान बचाने के लिए छत और ऊपरी मंजिल से कूद पड़े और अभी उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस ने शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जताई है।
आग
सोमवार रात लगभग 10 बजे लगी आग
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिकंदराबाद स्थित रूबी इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम में सोमवार रात लगभग 10 बजे आग लगी।
आग की शुरूआत ग्राउंड फ्लोर से हुई और देखते ही देखते ये पहली और दूसरी मंजिल पर भी फैल गई।
पुलिस के अनुसार, आग से निकल रहे धुएं ने पहली और दूसरी मंजिल पर मौजूद लोगों को पूरी तरह से अपनी गिरफ्त में ले लिया और इनमें से आठ की दम घुटने से मौत हो गई।
पीड़ित
बिल्डिंग में मौजूद थे कुल 24 लोग, कई ने छत से लगाई छलांग
पुलिस के अनुसार, आग लगने के समय बिल्डिंग में लगभग 24 लोग मौजूद थे। ऊपर की मंजिलों पर स्थित लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए छत से ही छलांग लगा दी, जिसमें कई को चोटें भी आईं और स्थानीय लोगों ने उन्हें बचाया।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाया।
ज्यादातर मृतक बाहरी राज्यों के हैं।
जानकारी
ग्राउंड फ्लोर पर चार्ज किए जा रहे थे स्कूटर, शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग
पुलिस की शुरूआती जांच में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की बात सामने आई है। जांच के अनुसार, ग्राउंड फ्लोर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर चार्ज किए जा रहे थे, जिसके कारण शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई।
प्रतिक्रिया
तेलंगाना के गृह मंत्री ने घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
तेलंगाना के गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे बेहद दुखद बताया।
उन्होंने कहा, "ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। फायर ब्रिगेड की टीमों ने लॉज से लोगों को बचाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन ज्यादा धुएं के कारण कुछ लोगों की मौत हो गई। कुछ लोगों को लॉज से बचा लिया गया है।"
मंत्री ने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि घटना कैसे हुई।
मुआवजा
प्रधानमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों को मुआवजे का ऐलान किया है।
प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्वीट के अनुसार, उन्होंने कहा, 'तेलंगाना के सिकंदराबाद में आग के कारण जानें जाने से दुखी हूं। शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदनाएं। भगवान करें घायल जल्द ठीक हों। PMNRF (प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष) से प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।'