जब तक मोदी सरकार है, भारत की एक इंच जमीन पर कब्जा नहीं हो सकता- शाह
क्या है खबर?
भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान हंगामे के बीच गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि जब तक नरेंद्र मोदी की सरकार है, तब तक कोई 1 इंच जमीन पर कब्जा नहीं कर सकता।
शाह ने यह बात संसद के बाहर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस सीमा विवाद का मुद्दा उठाकर राजीव गांधी फाउंडेशन (RGF) के निरस्तीकरण के सवालों से बचना चाहती है।
बयान
शाह ने नेहरू को भी घेरा
गृहमंत्री शाह ने कहा कि RGF पर चीनी दूतावास से 1.35 करोड़ रुपये का अनुदान प्राप्त हुआ है जो फॉरेन कंट्रीब्यूशन रेग्यूलेशन एक्ट (FCRA) के अनुरूप नहीं है।
शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को घेरते हुए कहा कि उनके चीन के प्रति लगाव की वजह से आज भारत की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में स्थायी जगह नहीं है।
बता दें कि विपक्ष अरुणाचल प्रदेश में चल रहे सीमा विवाद पर सरकार से चर्चा की मांग कर रहा है।