PFI से संबंधित आतंक के मामले में लगभग 40 जगहों पर NIA का छापा
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकी गतिविधियों से संबंधित एक मामले में आज आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की कम से कम 40 जगहों पर छापा मारा। तेलंगाना के छह जिलों के 38 ठिकानों और आंध्र प्रदेश के दो जिलों के दो ठिकानों पर छापा मारा गया। ये छापे चरमपंथी इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से संबंधित एक मामले में मारे गए हैं। छापे में कई आपत्तिजनक सामग्रियां भी बरामद हुई हैं।
मुख्य आरोपी का पासपोर्ट और बैंक पासबुक जब्त
NIA ने जिन जगहों पर छापा मारा, उनमें तेलंगाना के निजामाबाद जिले स्थित शाहिद चौस नामक शख्स का घर भी शामिल है। उसे मामले का मुख्य आरोपी बताया जा रहा है और NIA ने उसका पासपोर्ट, बैंक पासबुक और फोन जब्त किए हैं। उसे नोटिस जारी कर मंगलवार को हैदराबाद स्थित NIA कार्यालय में पेश होने को कहा गया है। शाहिद ने खुद को निर्दोष बताते हुए महज एक सर्विस सेंटर चलाने की बात कही है।
आंध्र प्रदेश में तीन महीने से लापता शख्स के घर पर मारा गया छापा
NIA ने आंध्र प्रदेश के नेल्लूर जिले स्थित खाजा नगर इलाके में भी सुबह अंधेरे छापा मारा। यहां अधिकारी इलियाज नामक शख्स के घर की तलाशी लेने पहुंचे। इलियाज पिछले तीन महीने से लापता है और उस पर आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। वह टिफिनों की एक दुकान चलाता है। कुछ जगहों पर स्थानीय लोगों के NIA की छापेमारी का विरोध करने की खबरें भी सामने आई हैं।
NIA ने किस मामले में छापे मारे हैं?
NIA ने जुलाई में निजामाबाद थाने में PFI के सदस्यों के खिलाफ दर्ज किए गए मामले में ये छापे मारे हैं। मामले में निजामाबाद स्थित शाहिद के घर में देश-विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए 26 से अधिक आरोपियों पर गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) लगाया गया था। FIR के बाद पुलिस ने अब्दुर कादर, शेख सहादुल्ला, मोहम्मद इमरान और मोहम्मद अब्दुल मोबिन को गिरफ्तार किया था। NIA ने 28 अगस्त को मामला अपने हाथों में लिया।
मामले में क्या आरोप हैं?
NIA के अनुसार, आरोपी कराटे सिखाने के नाम पर PFI के सदस्यों को आतंकी कृत्यों को अंजाम देने की ट्रेनिंग प्रदान कर रहे थे। इसके अलावा उन पर विभिन्न धार्मिक समुदायओं में दुश्मनी को बढ़ावा देने और देश की अखंडता और संप्रभुता को नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियों में शामिल होने का आरोप भी है। एजेंसी ने छापेमारी में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, दस्तावेज, दो खंजर और PFI की एक फ्लेक्सी समेत कई सामग्रियां बरामद की हैं। 8,31,500 रुपये भी बरामद हुए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
PFI एक चरमपंथी इस्लामिक संगठन है जो खुद को पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के हक में आवाज उठाने वाला संगठन बताता है। वह पहली बार 22 नवंबर, 2006 को केरल में नेशनल डेवलपमेंट फ्रंट (NDF) के नाम से अस्तित्व में आया था। तब उसने संगठन ने दिल्ली के रामलीला मैदान में नेशनल पॉलिटिकल कांफ्रेंस आयोजित कर सुर्खियां भी बटोरी थीं। कई सांप्रदायिक हिंसाओं में PFI का नाम आ चुका है और सरकार PFI पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रही है।